राजस्व उप निरीक्षक बल्डोगी ने जकड़ी चंडीगढ़ ब्रांड की 26 पेटी 4 बोतल अवैध शराब
उत्तरकाशी : राजस्व क्षेत्र में भी अब शराब के अवैध कारोबारी अपनी जड़ें जमाने मे लग गए हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार साय उप निरीक्षक क्षेत्र बधाणगांव का है। जहां पर राजस्व बल्डोगी की टीम ने सयुक्त अभियान में मकान सिंह पुत्र तेग सिंह के पास से चंडीगढ़ ब्रांड की 26 बेटी 4 बोलत आवैध शराबबरामद की हरी अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

।अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक दीपेंद्र चौहान बल्डोगी,राजीव रमोला जोगत,राजस्व सेवक वीरेन्द्र रावत,पीआरडी जवान गम्भीर सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें