उत्तरकाशी : प्रशासन के द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को लेकर खुश है गंगोत्री,यमुनोत्री धाम को आए दर्शनार्थी
मौसम विभाग के अलर्ट व जनपद में हो रही बारिश को देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित के द्वारा यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से गंगोत्री यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा करने आये श्रद्धालुओं ने सराहना करते हुए धन्यवाद किया हैं डीएम उत्तरकाशी लगातार हो रही बारिश व व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं।
डीएम ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित जगह होटलों, धर्मशालाओं आदि जगहों पर ठहराया गया है। हर सेक्टर पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गई है। ताकि यात्रियों को उनके रहने,खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए गंगोत्री धाम की कमान एसपी मणिकांत मिश्रा,यमुनावैली में अपर जिलाधिकारी श तीर्थपाल सिंह , एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथा जीवन रेखा से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें