नुकशान : लो.नि.वी की लापरवाही के कारण मुखवा गाँव का व बरसाती पानी घुस रहा है ग्रामीणों के बगीचों में
वर्ष 2012 में मुखवा गाँव को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण किया ताकि गाँव के लिए हर सुविधाएं मुहैया हो सके। किन्तु विभाग सड़क के किनारे नाली बनवाना भूल गया यह कहना है मुखवा गाँव की प्रधान शिवकला व क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता देवी का जिस कारण गाँव का पूरा पानी ग्रामीणों के बगीचों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण अब गुस्से में है।
मुखवा गाँव की दोनों महिला जन प्रतिनिधियों का कहना है कि पहले मुखवा गाँव के पानी के निकासी के लिए नाली बनी हुई थी सड़क निर्माण के दौरान कटिंग में नाली टूट गयी थी। उस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए नाली बनाकर देने की बात कही थी किन्तु कई वर्ष बीत जाने पर भी आजतक सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाली नही बन पाई है। नाली न बनने से गाँव का व बरसात का पानी ग्रामीणों के बगीचे में जा रहा है जिससे काश्तकारों को काफी नुकशान हो रहा है।

कई बार मौखिक व लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किन्तु अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रहा है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग इस और यदि जल्द कार्यवाही नही करता है तो आनेवाले दिनों में विभाग खिलाफ आंदोलन की जमीन तैयार हो रही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें