आखिर कब सुधरेंगे उत्तरकाशी के अधिकारी और कर्मचारी

उत्तरकाशी जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों से नदारद रह कर यह सावित कर दिया कि हम नही सुधरेंगे चाहे डीएम कुछ भी कर ले। अब सवाल यह उठता है पूर्व के औचक निरीक्षण के दौरान या तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही हुई यदि हुई है तो जिले के कर्मचारियों ने इससे सबक क्यो नही लिय्या।और क्या आगे भी सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा?

सीडीओ गौरव कुमार के द्वारा विकास भवन में स्थित विभागों  का औचक निरीक्षण कर डीएम को सौपी रिपोर्ट।  एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने तहसील भटवाड़ी व खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसील बड़कोट में एसडीएम शालिनी नेगी,तहसील डुंडा में मीनाक्षी पटवाल व पुरोला में एसडीएम सोहन सैनी ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का अक्टूबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश हुए है।

ज्ञातव्य है डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में बृहस्पतिवार को मुख्य सीडीओ गौरव कुमार ने विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने जल संस्थान, सहकारिता,आरईएस,पशु विभाग,जिला विकास अधिकारी

डीएम मयूर दीक्षित ने कार्यालयी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों का माह अक्टूबर का वेतन आहरण पर रोक लगाई है। पूरे जिले में करीब 93  से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार