सभी अनसुलझे सवालों का जवाब मिलेगा ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी राजयोग केन्द्र में : ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के के द्वारा दादी चंद्रमणी राजयोग केन्द्र के उदघाटन में माउंटआबू से आई ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी ने कार्यक्रम में शिरकत कर उत्तरकाशी जिले के लोगों को जोशियाड़ा में ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा राजयोग केन्द्र खोले जाने पर बधाई दी तथा सभी से इसका लाभ लेने को कहा।

उन्होंने अपने वक्तव्य में “वर्तमान समय में तनाव तथा स्वयं को कैसे पहचाने” जैसे विषयों कार्यक्रम में आये लोगों को गहनता से बताया की जीवन में तनाव क्यो आता है जब तनाव हो तो क्या करे और इससे कैसे निपटें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी ने प्रयेक आत्मा को स्वयं को पहचानने को कहा जब इन्सान स्वयं को पहचान ले तो उसको जल्दी ही ईश्वरीय सत्ता मिल जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय नाज्जुक होता जा रहा है और ऐसे समय में इंसान को अपने अंदर कमजोरी नजर आती है कमजोरी को खत्म करने के लिए राजयोग की शरण में में जाने की नसियत दी है। और कहा कि आध्यात्म ही एक ऐसा उपाय है जो इंसान की अंदरूनी कमजोरी को दूर करता है। उन्होंने राजयोग के बारे में गीता में लिखे वाक्यों के अलावा विभिन्न उदाहरण देकर  विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को बदलने वाले समाज के ठेकेदार बहुत है किन्तु जीवन का सही मतलब समझाने का किसी के पास समय नही है कि हमे जीवन क्यो दिया है उसका उद्देश्य क्या है।उद्देश्य पूर्ण जीवन हम कैसे जी सकते है।

उद्देश्य की पूर्ति कैसे हो ताकि हमे अंत समय में जीवन मे अपसोस न हो।  अगर इंसान जीवन का मतलब समझ जाय तो उसका जीवन धन्य है। उन्होंने कहा कि क्या हमको वर्तमान समय में जीवन में आत्म संतोष प्राप्त है अगर जीवन मे आत्म संतोष होता तो जीवन के अंदर इतने आत्महत्या की घटनाएं क्यो होती ये घटनाएं यह सावित करती है कि हम इतने कमजोर है ओर राजयोग केन्द्र ही एक ऐसा मार्ग है जहां पर मनुष्य तनाव मुक्त हो सकता है और सभी अनसुलझे प्रश्नों का जवाब मिल जाता है यहॉ पर। उन्होंने कहा कि जीवन की दिशा जब बदलती है तो जीवन की दशा स्वयं ही बदल जाती है।इसलिए आज जीवन की दिशा बदलने की जरूरत है। उन्होंने राजयोग के माध्यम से स्वयं के ऊपर तथा मन के ऊपर अधिकार नियंत्रण करना है जिसने यह कर लिया उसको ईश्वरीय सत्ता स्वयं ही प्राप्त हो जाती है।

कार्यक्रम में विधायक केदार रावत,पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,शांति गोपाल रावत,ब्रम्हकुमारी प्रेमा,राजयोगी मेहरचंद,,ब्र.कु कर्मचंद,ब्र.कु राधेश्याम,डा0 प्रेम पोखरियाल, चंद्रा नैगी आदि मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार