शक्ति केन्द्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र का संकल्प लिय्या

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ मंडल के जेष्टवाड़ी शक्तिकेन्द्र की बैठक मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी व यमुनोत्री विधानसभा के विस्तारक प्रमोद रमोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आए बूथ अध्यक्षो व कार्यकर्ताओं को बूथ पर होने वाले क्रियाकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ मिशन 2022 को फतह करने का संकल्प लिया गया,

बैठक में नरेन्द्रमोदी प्रचार मंच के मण्डल संयोजक , टीका सिह महंत ,अनु0 जाति मोर्चो के मण्डल महामंत्रों जयेंद्र सिह कोहली,मोहित जोगिला ,बलवंत सिह ,रणवीर सिंह रावत ,रतन सिह रावत ,प्यार सिह पँवार ,जयवीर सिह रावत ,सुरजमणी ,मनोज कोहली ,सोबन सिह रावत ,मुकेश रावत ,जयवीर सिह रावत ,बलबीर सिंह रावत ,सत्य लाल ,सोबन सिह राणा ,प्रताप सिंह,चौहान आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार