जिले में हर्षोल्लास से मनाया "एकता दिवस" ,जिला अस्पताल में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन
उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ब्लड बैंक अनुभाग के द्वारा एकता और अखंडता के प्रतीक,महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला चिकित्सालय स्टाफ व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ डा0 के.सी चौहान सभी रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दी और अन्य को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा।

रक्तदान शिविर के मौके पर सी.एम.एस एस.डी सकलानी,डा0 सविता चौधरी,अरविंद मटुडा,मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान,बी.पी राय,राजेश रतूड़ी,अजय सिंह, वर्षा डिमरी,पूजा आदि शामिल हुए।
पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में एकता और अखंडता के प्रतीक,महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित व एसपी मणिकांत मिश्रा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम उत्तरकाशी ने कार्यक्रम मेंउपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता शपथ दिलायी।

इस अवसर पर आईटीबीपी,पुलिस,होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी कैडेट द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। तथा शहर में साइकिल रैली निकाली गई। मार्च पास्ट पुलिस लाइन ज्ञानसू से शुरू होते हुए जोशियाड़ा बैंड,तामाखानी,बस अड्डा, सब्जी मंडी,भटवाड़ी रोड़ होते हुए जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर ए. डीएम तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ केएस चौहान,सीएमएस एसडी सकलानी,परियोजना निदेशक संजय सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,परियोजना अधिकारी उरेड़ा वंदना आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें