आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना चौथे दिन भी जारी
मोरी : अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर अब ब्लॉक स्तर पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरना प्रदर्शन कर रही है। मोरी विकासखण्ड में भी सीडीपीओ कार्यालय में अपनी माँगों को लेकर आंगनवाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाएं धरना दे रही है।

आंगनबाड़ी संगठन की मोरी की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला चौहान ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में सीडीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार किया गया गया है जबतक आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं को राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता है तघा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं को समान कार्य समान वेतन दिया जाना चाहिए जबतक उत्तराखंड सरकार हमारी माँगों का निस्तारण नही करती है तबतक संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्री सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार करती रहेगी।
धरने में बैठने वालों में शुभा चौहान,बिरमा,संगीता,कविता,राजकुमारी,जशोदा,सुषमा,वीना, कमला,रक्ष,मीका चौहान,मीरा,प्रमीला,रीचा,राम्बाला,बबीता,मेनका,सोनकी,अनिता,जयबीरी,सन्ती देवी आदि मौजूद रही।

चिन्यालीसौड़ चिन्यालीसौड़में भी धरना जारी रहा।धरने में बैठने वाली कार्यकत्रियों में सचिव बसन्ती रमोला, राजवंती परमार, मीना , राखी मधुबाला, राजेश्वरी, सुलोचना आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें