सुनगर में माता मन्दिर में बिजली के खम्बे से लगे तार पर आ रहै है करंट के झटके,विधुत विभाग बना लापरवाह
भटवाड़ी : सुनगर में माता मन्दिर प्रांगण में बिजली के खम्बे से लगे तार में लगातार बिजली के करंट के झटके लगने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मन्दिर प्रांगण में आय दिन कुछ न कुछ अनुष्ठान होते रहते है। गाँव के लोग प्रांगण में सहम कर जा रहे है।

आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के भंगेली गाँव के उप गाँव सुनगर के माता मन्दिर प्रांगण में बिजली के खम्बे पर स्पोर्ट के लिए लगे लोहे के तार पर करंट के झटके लग रहे हैं। गाँव के कई लोगो ने इसको छूने से कई बार करंट के झटके खा चुके हैं। जिस कारण गसँव के लोग अब माता मन्दिर प्रांगण में जाने से कतरा रहे हैं। सुनगर गाँव की रहने वाली पूर्व महिला मंगल अध्यक्ष कमला देवी ने बताया कि माता मन्दिर प्रांगण में आयदिन गाँव के छोटे छोटे बच्चे खेलने जाते है। यदि किसी बच्चे का हाथ गलती से बिजली के तार को छू गया तो किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है। दो दिन बाद नवरात्रि शुरू हो रही है जिसके चलते गाँव से ही नही बल्कि आसपास के गांवों से मन्दिर में भक्तों का माता के दर्शनों के लिए आनाजाना भी लगा रहता है। ऐसे में यदि गलती से किसी श्रदालु ने खम्बे से लगे तार को छू लिया तो करंट के झड़के लगने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उनका कहना है कि गाँव के युवाओं के द्वारा विधुत विभाग के लाइनमैन को कईबार इस बात की सूचना दें चुके है किंतु विभागीय कर्मचारी ने इस और कोई ध्यान नही दिया। विभागीय कर्मचारी की लापरवाही के कारण मन्दिर प्रांगण में किसी अनहोनी के होने से इनकार नही किया जा सकता है अब सवाल यह होता है विभाग के बड़े अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेंगे या फिर अपने लाइनमैन की तरह लापरवाह बने रहेंगे ये तो आनेवाला कल ही बताएगा फिलहाल माता मन्दिर प्रांगण में बिजली के खम्बे से लगे तार में करंट के झटके लग रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें