बीडीसी की बैठक में नदारद अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तथा एक माह का वेतन काटने का आदेश : प्रमुख बिनीता रावत
भटवाड़ी : विकासखण्ड भटवाड़ी में बीडीसी बैठक में जनहित के मुद्दे छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ने बैठक में नदारद अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर एक माह का वेतन काटने का सदन के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया।
सीडीओ गौरव कुमार
बीडीसी की बैठक ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सीडीओ गोरब कुमार मौजूद रहे। बैठक शुरू होते ही ग्राम प्रधानों ने अपने मुद्दों को लेकर बीडीसी हॉल से बाहर आकर वॉकआउट किया ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने बीडीसी का कोरम पूरा होने के बाद भी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताते हुए समझा बुझाकर ग्राम प्रधानों से सदन में ले गयी। और अपनी बात को सदन में रखने का निवेदन किया। पुनः बीडीसी की चर्चा शुरू हुई।

शिक्षा विभाग की चर्चा में प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने प्राथमिक विद्यालय नटीन में खर्च हुए धन के दुरूपयोग की जानकारी माँगी तो बीईओ हेमलता गोड ने बिना जवाब दिए सदन से बाहर चली गयी जिस पर सभी ग्राम प्रधानों ने बीईओ पर कार्यवाही करने की माँग कर सदन में हंगामा किया सदन में हंगामा देख सीडीओ गोरब कुमार ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखने की बात कह सदन को शांत किया।उद्यान की चर्चा के दौरान प्रधान प्रीतम सिंह ने रैथल और द्वारी फार्म को कृषि विज्ञान अनुसंधान बनाने की माँग उठाई। राजस्व की चर्चा के दौरान प्रधान सोनपाल ने सौरा जीर्णशीर्ण पटवारी चौकी के जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया तथा दो दिन पटवारी को न्यायपंचायत स्तर पर बैठने की माँग की। मानपुर व मला ग्राम प्रधानों ने गाँव मे हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही की माँग की। सहकारिता की चर्चा पर अधिकतर ग्राम प्रधानों ने सहकारी समितियों को विलय करने पर आपत्ति दर्ज कर पूर्व की भांति चलने की माँग की। वन विभाग की चर्चा के दौरान प्रधान रंजना नैगी ने क्षेत्र में भालू के आतंक से निजात दिलाने की माँग की। प्रधान प्रवीन प्रज्ञान ने जंगली सूअरों से निजात दिलाने की माँग की। बाल विकास विभाग की चर्चा के दौरान प्रधान रजना,प्रीतम सिंह व महेंद्र पोखरियाल ने बाल विकास विभाग में नदारद अधिकारियों और कर्मचारियों से हो रही असुविधा का मुद्दा उठाया। ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने सभी अधिकारियों को शख्त लहजे में कहा कि बीडीसी बैठक में जो मुद्दे आये है इन्हें गम्भीरता से ले और कहा कि मुद्दों की पुरनावृति अगली बैठक में न हो।

बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह पीडी संजय कुमार,तहसीलदार शीशपाल सिंह,बीडीओ राकेश विष्ट,डॉ शैलेन्द्र बिजल्वाण प्रधान सुशीला राणा,अनिता शाह,महेश चंद,नवीन राणा,क्षेप अमित सेमवाल, रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें