पत्रकार सुनील थपलियाल को मातृ शौक
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में सहारा समय के रिपोर्टर व साप्ताहिक यमुनोत्री एक्सप्रेस समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल के संपादक सुनील थपलियाल की माता स्व0 श्रमति सुरजा देवी निवासी घियाकोटी टिहरी गड़वाल का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। स्व0 श्रीमती सुरजा देवी लम्बे समय से बीमार चल रही थी वृहस्पतिवार को आखिकार विमारी से हार कर बम्हलीन हो गयी है इन्होंने अपनी अंतिम सांस अपने पैतृक गाँव में ही ली है। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट घियाकोटी नैनबाग में किया जाएगा सुनील थपलियाल के अलावा स्व0 श्रीमती सूरज देवी के दो अन्य पुत्र है। इनके निधन पर उत्तरकाशी का पत्रकार कुनवा शौकाकुल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें