उत्तरकाशी मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम को लिखा पत्र

उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा नेता जगमोहन रावत, भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत व कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार जिले के  डीएम मयूर दिक्षित से मिलकर ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की माँग की है।

ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख ने. तिलोथ मोटर पुल निर्माण कार्य सीघ्र पूरा करवाने की माँग की,उत्तरकाशी में मोटर पार्किंग  जोशियाडा में कार्य जल्द पूरा करवाने की माँग की,

उत्तरकाशी से गंगोत्री तक रुके हुए ऑल वेदर कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए ताकि आने वाले समय तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी ट्रैकिंग गाइड , पोटर बॉर्डर में सैनिकों के साथ सिविलयन वोटरों के साथ हुई दुर्घटना में  मृत्यु हुए पोटरों उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ||

सभी विभागों के कार्यालयों मरण आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर  जारी किया किया जाए ताकि आम जन मानस अपनी समस्याएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रख सके। जिले के सभी विभागों के फील्ड अफसर ,कर्मचारीयों के विभागाध्यक्ष के पास अपने कर्मचारियों के पास हर दिन की दिनचर्या कार्य योजना की जानकारी हो ताकि आम जन मानस अनावशक परेशान न हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार