स्व.सौरभ भट्ट की स्मृति में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओ का आयोजन
महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर ग्राम जसपुर निवासी स्व. सौरभ भट्ट की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक विद्यालय जसपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जसपुर के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम जसपुर निवासी स्व.सौरभ भट्ट जिनका जीवन छात्र हित में व्यतीत हुआ। वे लगभग 10 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे थे। जब उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली उस समय भी वे छात्रों के बीच ही मौजूद थे। उनके पिता सुरेश भट्ट राजस्व विभाग में कानून गौ पद पर तैनात और माता पार्वती देवी गृहणी है। स्व. सौरभ भट्ट लगभग 10 वर्षों से देहरादून में अपना निजी कोचिंग सेन्टर चला रहे थे। उनके। पढ़ाये छात्र छात्राएं शासकीय पदों पर कार्य कर रहे हैं। उनके पिता का कहना है कि आई ए एस बनना उनका सपना था। उनके परिजनों के द्वारा अपने स्व. पुत्र सौरभ भट्ट की स्मृति में छात्र छात्राओं के बीच निबंध,भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया। साथ ही दोनों विद्यालयों में वर्ष भर अच्छी प्रगति वाले छात्र स्टूडेंट ऑफ द स्कूल प्राथमिक विद्यालय में कु0 अनुष्का पुत्री श्री मनोज राणा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कु0 पूजा सेमवाल पुत्री श्री प्रद्युम्न सेमवाल के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर स्व. सौरभ भट्ट के छोटे भाई आकाश भट्ट ने बताया कि उनके बड़े भाई का जीवन सदैव छात्र-छात्राओं के हितों के लिए समर्पित रहा है और उनकी स्मृति के लिए माता-पिता का यह संकल्प है कि वे छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आने वाले समय में एक सामाजिक संस्था का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करते रहेंगे तथा स्व.सौरभ भट्ट के सपनो को गरीव छात्रों के द्वारा पूरा करवाएंगे।
इस अवसर पर अध्यापिका चित्रा नौटियाल,मंजू पंवार,सरस्वती विष्ट,शशि रमोला,कुलवंती चौहान,पूर्व प्रधान दिनेश उनियाल,सत्यदेव पंवार,प्रधान जितेंद्र गुसाईं,हरीश भट्ट,सूरज भट्ट के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें