सरकार आशा कार्यकत्रियों की माँग पर कोई विचार नही करती है तो सरकार के मंत्रियों का उनके गृह क्षेत्रों में घेराव करेगी आशा कार्यकत्री : आशा कार्यकत्री संगठन
उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की उत्तरकाशी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशा वर्करों के हितों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा जिला कार्यकारिणी में संसोधन कर कार्यकारिणी में नई आशा कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी दी गयी।

उत्तरकाशी में स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष शिवा दुबे , सुनीता चौहान ,प्रमिला राणा की उपस्थिति में एक दिवसीय बैठक में आशा कार्यकत्रियों के हितों को लेकर गहनता से विचार विमर्श हुआ। बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आशाओं की समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नही लिय्या गया है। जो भी किया जा रहा है वह आशाओं के आंदोलन का ही नतीजा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार आगामी मंत्री परिषद की बैठक में आशाओ के मानदेय व्रद्धि सम्वन्धी व अन्य माँगों के प्रस्ताव को पारित नही करती है तो आशा कार्यकत्रियों के द्वारा राज्य सरकार में बैठे राज्य के मन्त्रियों को उनके गृह क्षेत्रो में ही उनका घेराव करेंगी । तथा आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेंगी ।
बैठक में जिला कार्यकारणी में संसोधन कर आशाओं को जिम्मेदारी दी गयी। जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष सरिता जोशी , उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर ,कविता उनियाल महामंत्री सरिता राणा , सचिव मनोरमा ,बीना गुसाईं ,कोषाध्यक्ष रीना रावत ,संगठन मंत्री रंजीता भण्डारी, प्रचार मंत्री कुशला जोगटा को जिला कार्यकारणी में जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक में सुरजा पोखरियाल, अनिता भट्ट,राधा मख्लोगा,सुलोचना राणा,सुनीता,भागेश्वरी,वीणा पंवार,देवेश्वरी आदि आशा कार्यकत्री मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें