पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्कूली छात्र छात्राओं के बीच की नशा उन्मूलन पर की चर्चा
उत्तरकाशी : पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से राइका गंगोरी में पेन इंडिया के अंतर्गत जागफजकता कार्यक्रम कर स्कूली छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति पर विचार गोष्टी कर सजग रहने हेतु जागरूक किया।

आपको बतादे राइका गंगोरी के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से नशे से पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के सम्वन्ध में जागरूकता हेतु शिविर लगाया।

पुलिस विभाग की और से थाना मनेरी से एसआई राजेन्द्र पुजारा ने स्कूली छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में वैज्ञानिक तरीके से विष्लेषण कर बताया और सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की नशीयत दी। एसआई दीपशिखा ने छात्राओं को पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे महा गौरी एप्प व पब्लिक आई एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्राओं को डाउनलोड करने को कहा व छात्राओं को हर परिस्थितियों में सजग रहने की नशीयत दी डीएलएसए की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने स्कूली छात्र छात्राओं को पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के सम्वन्ध में सभी योजनाओं की जानकारी से रूबरू करवाया और सभी छात्र छात्राओं को अपने आसपास क्षेत्र को नशे से मुक्त रहने का स्कल्प लेने को कहा। पुलिस विभाग की और से स्कूली बच्चों को मास्क वितरित किये गए। शिविर में विद्यालय के अध्यापकों के अलावा सिपाही दिलीप व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें