राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिडसारी (कोटधार) की छत को पक्का करने की माँग की
उत्तरकाशी : ग्राम प्रधान पवन कुमार डिमरी ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिडसारी (कोटधार) की जीर्णशीर्ण छत को पक्का करने को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर माँग की है।

श्री डिमरी ने पत्र में लिखा है कि डिडसारी गाँव में बने जूनियर हाईस्कूल में लोन्थरु, बयाना और डिडसारी गांवों के बच्चे अधयन्न करने आते है। विद्यालय काफी पुराना होने के कारण इसके ऊपर लगी टिन की छत जीर्णशीर्ण हो चुकी है बरसात होते ही छत जगह जगह से टपकने लगती है जिस कारण विद्यालय के अन्दर रखी सम्पति एवं दस्तावेजो को पानी टपकने से नुकशान हो रहा है। विद्यालय परिसर के आसपास बंदरों के झुंड भी प्राय घूमते रहते है बंदरों की उछल कूद से भी छत खराब हो रही है। जिसके लिए विद्यालय की टिन से बनी छत को हटाकर सीमेंट से निर्मित लेंटर की छत डालने के लिए स्वीकृति देने व ग्रामीण अभियंत्रण को स्टीमेट बनवाने के लिए आदेशित करने की माँग की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें