संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलीशा केबल नेटवर्क के मालिक पर कॉपीराइट एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी : पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को मनोज कुमार पुत्र स्व0 सोमनाथ निवासी आर0जेड0-18, द्वितीय तल इन्द्रा पार्क एक्सटेंशन, उत्तम नगर, नई दिल्ली  ने  उत्तरकाशी कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि  अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क नाम से केबल नेटवर्क चलाने वाले मोहम्मद नसीम खान निवासी अलीशा इलेक्ट्रॉनिक्स, गंगा बिहार कॉलोनी बाडाहाट भैरवचौक  उत्तरकाशी के द्वारा जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड(जी0ए0इ0एल0) के पेड्-चैनलों का गैर वैधानिक तरीके से प्रसारण किया जा रहा है।  तहरीर के आधार पर मैसर्स अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क नामक केबल नेटवर्क के मालिक मोहम्मद नसीम खान  के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में कॉपीराईट एक्ट की धारा 37/51/63/65/69 व 379 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

चित्र
भैरव क्लब के तत्वावधान में जुगड़ गांव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूनामेंट में आसपास के गांवों से लगभग 25 टीमें प्रतिभग कर रही है। क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के दुर्गेश्वर लाल ने किया। मैच का उदघाटन करते हुए उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभग करने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने की नसियत दी व खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम ही नही अपितु प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही। 

कुपोषित बच्चों को वितरित किये अंडों का ट्रे

चित्र
उत्तरकाशी : बाल विकास परियोजना भटवाड़ी व खानजी फाउंडेशन के द्वारा विकास खण्ड भटवाड़ी के भटवाड़ी,गंगोरी,मनेरी,डिडसारी,सिरोर,हीना,गोरसाडी,साड़ा आदि आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों के लिए हर महीने प्रतिदिन एक एक अंडे के हिसाब से एक एक ट्रे वितरित की ताकि बुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। वितरित करने वाली सुप्रभाइजर अर्जुना चौहान व शैला विष्ट शामिल रही।

पूर्ति विभाग ने बड़कोट की दो सस्ते गल्ले की दुकानों को किया निलंबित तथा जिले भर में 22 दुकानदारों से अनियमितता बरतने पर वसूले एक हजार अर्थ दंड

चित्र
उत्तरकाशी : जिला पूर्ति विभाग उत्तरकाशी के द्वारा जिले के सभी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है कि सस्ते गल्ले की दुकानों में लोगो को सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ दिया जा रहा है कि नही व बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है कि नही तथा अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में जा रही है। निरीक्षण के दौरान बड़कोट क्षेत्र में दो दुकानों में भारी अनियमितता पाए जाने पर निलंबित करते हुए विभागीय जाँच शुरू कर दी गयी है। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के 3,बड़कोट क्षेत्र के 7,पुरोला क्षेत्र के 12 लोगो की दुकानों में सामान्य अनियमितता पाए जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी,पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती,नेहा विष्ट,प्राची नैगी,कपिल सिंह शामिल रहे।

मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति चोटिल

चित्र
उत्तरकाशी : तहसील मुख्यालय से 3 किमी पहले मल्ला के पास एक व्यक्ति विगत रात्रि को मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गया था जिसका पता तब चला जब मल्ला गांव के लोग अपने मवेशियों को जंगल ले जा रहे थे तो उन्हें सड़क के नीचे एक व्यक्ति गिरा हुआ दिखा मदद के लिए 108 बुलाई जिसको उपचार के लिए 108 की मदद से पीएचसी भटवाड़ी पहुचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है इस व्यक्ति की पहचान पूर्व प्रधान बन्द्राणी हर्षलाल के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने विगत रात्रि को मल्ला गांव में गया था।

60 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर घायल किया

चित्र
भटवाड़ी : विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत लाटा की 60 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। जबर देई रोज की तरह अपने मवेशियों को चारा पत्ती देने छानी की तरफ जा रही थी जहां भालू पहले से ही घात लगाए हुए था और अचानक महिला पर   हमला कर दिया महिला का चीखना चिल्लाना सुनकर आसपास के लोग आए लोगों के सोर मचाने पर भालू भाग गया किसी तरह से महिला की जान बच पाई है। ग्रामीणों ने मदद के लिए 108 को फोन किया जिसकी मदद से महिला को जिला चिकित्सालय ले जा या जा रहा है। क्षेत्र में भालू के हमले सेलोग दहशत में है।

भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार बच्चे पर किया हमला

चित्र
उत्तरकाशी : विकासखण्ड डुंडा के भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार भंडारस्यू पट्टी के लुदारका मे अमन डबराल पुत्र शिव प्रसाद पर गुलदार ने अचानक हमला कर बच्चे को नाखून से घायल कर दिया आसपास लोगों के सौर मचाता देख गुलदार भाग गया। क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दहसत का माहौल बना हुआ है वन विभाग गहरी नींद मे है। इस बाबत जब वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजकर देखने की बात कही है।

सुलगते सवाल : आखिर कौन करेगा गंगोत्री विधानसभा में स्थानीय मुद्दों की बात "ये पब्लिक है सब जानती है"

उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में चुनावी घमाशान शुरू हो चुका है सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं राष्ट्रीय दल कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है भाजपा में टिकट की दावेदारी की लंबी लिस्ट है कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला होना बाकी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंगोत्री विधानसभा में जहा भाजपा विकास की गंगा बहाने की बात कर सत्ता पर काविज होने की बात कर रही है। वही कांग्रेस अपने पूर्व कार्यकाल में किये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच मे तीसरी बार समर्थन माँग रही है। वही गंगोत्री विधानसभा में दिल्ली मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी सत्ता पाने को लेकर जनता के बीच में विश्वास जगाने में जुटी है। अधिकतर सभी विपक्षी दल महंगाई व भ्र्ष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। जबकि विपक्षी पार्टियों के द्वारा स्थानीय मुद्दों की कोई बात नही हो रही है जिसका आम जन मानस से सीधा सरोकार है। बात करे गंगोत्री विधानसभा की तो यहां पर कई मुद्दे आज भी अनछुए है। बात करे भटवाड़ी व...

डीएम मयूर दीक्षित ने कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

चित्र
उत्तरकाशी : डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने सभी जनपद वासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में  कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलायी। डीएम ने कहा कि हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान ही है जो हमें एक स्वतंत्र देश के एक स्वतंत्र नागरिक की भावना का अनुभव कराता है। संविधान से ही हमे मौलिक अधिकार मिले हैं, वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें अपने दायित्वों को निर्वाहन करने। की राह बताते है।         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विकासखण्ड भटवाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में भी कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली।

उत्तर द्वारिका सेम मुखेम में नाग रूप में विराजमान है भगवान श्रीकृष्ण

चित्र
कुंडली मे काल सर्प दोष से मिलती है भगवान सेम नागराजा के दर्शन से मुक्ति टिहरी : समुद्र तल से 7 हजार फिट की ऊँचाई पर स्थित टिहरी जिले के प्रतापनगर विकासखण्ड में सेम मुखेम में भगवान श्रीकृष्ण के नागराजा स्वरूप में  करोड़ो लोगों की आस्था आज भी विद्यमान है। लोग यहां की यात्रा करने दूर दूर से पैदल चलकर दो तीन दिन के अलग अलग पड़ाव लगाकर पहुचते है। जिस कारण सेम नागराजा की 11 गते मंगशीर में हर तीन साल में यात्रा होती है जिसके लिए लोग यहां विराजमान भगवान नाग देवता के दर्शन को पहुचकर मन वांछित फल प्राप्त करते है। कुंडली में काल सर्प दोष से मुक्ति यही आकर मिलती है। बताया जाता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका डूबने के बाद श्रीकृष्ण यहां विद्यमान हुए थे। मन्दिर के अंदर स्वयं भू सिला बिराजमान है। मन्दिर के दाई तरफ राजा गांगु रमोला के परिवार की मूर्तियां विराजमान है। नाग देवता की पूजा से पहले रमोला परिवार की पूजा करनी होती है। यहां के अनेक रहस्य और कहानियां प्रचलित है। सिला रूप में सेम मुखेम मन्दिर के गर्व गृह में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन मान्यतानुसार भगवान श्रीकृष्ण एकबार विचरण कर...

गंगोत्री धाम में हो भूमि बन्दोबस्त : तीर्थ पुरोहित

देहरादून : गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का एक शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिले जिसमे तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर चर्चा की व गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्त की मांग की है।  प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। जिसमें गंगोत्री धाम के भूमि बंदोबस्त को लेकर अपना पक्ष रखा। रावल रविन्द्र सेमवाल ने पर्यटन मंत्री व मुख्यमंत्री को 61 साल से गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों के इतिहास को दोहराया कहा कि तीर्थ पुरोहित लम्बे समय से गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्त की मांग कर रहे हैं। किन्तु हमारी मांग की और अभी तक किसी भी सरकार का ध्यान नहीं गया है। बारबार सरकार से मांग करने पर भी नतीजा सीफर ही रहा है। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से मांग की है कि हिमपात से पहले राजस्व की टीम गंगोत्री धाम में भू सर्वेक्षण ,भू मापन करे ताकि गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल सके  जो कि तीर्थ पुरोहितों के संवैधानिक अधिकार है। तीर्थ पुरोहितों ने  बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  सक...

भटवाड़ी में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग ने जोर पकड़ा

चित्र
उत्तरकाशी : भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भटवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय की मांग को और तेज कर दिया है। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में जल्द भटवाड़ी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी क्षेत्र में कोई अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय न होने से क्षेत्र में शिक्षा को लेकर पलायन हो रहा है। भटवाड़ी क्षेत्र के लोग वर्ष 2016 से केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की माँग कर रहे हैं। तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन को प्रशासन के द्वारा भूमि चयनित होने की सस्तुति भी जा चुकी है। केवल उत्तराखंड सरकार की सस्तुति को लेकर केंद्रीय विद्यालय सम्वन्धित सभी दस्तावेज शासन में काफी दिनों से लंवित है यहां तक कि वैकल्पिक विद्यालय खोले जाने को लेकर शहीद विपिन शाह इंटर कालेज के कुछ कमरे तथा वर्ष 1991 के भूकम्प में जर्जर हुई आवासीय कालोनी को ध्वस्त करके टीन शेड बनवाने का प्राकलन भी शासन में लंवित है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि शासन से वैकल्पिक विद्यालय खोले जाने को लेकर टीन सेड निर्माण के लिए धन स्वीकृति मिल जाती तो केंद्रीय विद्...

माँगों को लेकर एन0एच0एम0 कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

उत्तरकाशी : सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी व जिले के सभी विकासखंडों में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों  पर आकर्षित करने की कोशिस की है। एन0एच0एम0 वर्करों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे लागु करे तथा आउट सोर्सिंग से भर्ती किये कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करने की मांग करते हुए मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस में प्रदर्शन करने वालो में अरविंद बुटोला,मनीष रतूड़ी,राकेश चमोली,मन्जोज भट्ट,प्रमोद नौटियाल,अनिल विष्ट,कृष्णानंद कुड़ियाल,राकेश उनियाल,हरदेव राणा,मीनाक्षी बुटोला,शशि कैंतुरा,सृष्टि गैरोला आदि शामिल रहे।

चाइल्ड हेल्पलाइन का फ्रेंडली कार्यक्रम का समापन

चित्र
उत्तरकाशी : 14 नवंबर से शुरू हुए चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी का दोस्ती कार्यक्रम आज समापन हो गया है यह जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक दीपक उप्पल ने दी है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा जिले की विभिन्न पुलिस थानों,चौकियों एवं स्कूलों तथा अन्य सम्भावित स्थानों में जाकर बाल श्रम मुक्त करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस चाइल्ड हेल्पलाइन, श्रम प्रर्वतन विभाग व बाल सरक्षण समिति के सदस्यों ने मिलकर जिला मुख्यालय के होटल,ढाबों और अन्य सम्भावित स्थानों में जाकर बाल श्रम मुक्त करवाने की मुहिम को अंजाम दिया। सभी सदस्यों ने बाल शोषण करने पर क्या दंडात्मक कारवाही होती है जानकारी दी और बाल शोषण को लेकर सचेत किया कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति से सुरेश पंवार,श्रम प्रर्वतन कार्यालय से पूनम राणा,चाइल्ड हेल्पलाइन से गंगेश्वरी, प्रीतम,रजनी शामिल रहे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में 32 वी रैंक लाकर डुंडा गांव के सुनील बलोनी बने सहायक वन सरक्षक

पिता के ही विभाग में अफसर बनकर सुनील ने पिता का मान बढ़ाया उत्तरकाशी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक वन सरक्षक के पद पर डुंडा गांव के रहने वाले सुनील बलोनी की उत्तराखंड में 32 वी रैंक आने पर डुंडा गांव में खुशी की लहर है लोगों का उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बतादे सुनील बलोनी के पिता मूर्तिराम बलोनी वन विभाग में फोरेस्टर पद पर तैनात है। और माता भुवनेश्वरी देवी गृहणी है। पिता के लिए तब गर्व की बात हुई है जब कि उन्ही के विभाग में बेटा अफसर बन गया है। सुनील एक मध्यम वर्गीय साधारण परिवार में पले बड़े हुए है। इनकी प्राम्भिक शिक्षा नवोदय विद्यालय पुरोला से हुई है।इसके पश्चात इन्होंने बीटेक और एमटेक की उपाधि ली। वर्ष 2016 में वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा में कम अंकों से रह जाने के कारण इनका उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करना जुनून बन गया था आखिर वन क्षेत्राधिकारी से भी ऊंचे पद सहायक वन सरक्षक पद की परीक्षा पास कर सुनील ने ये सावित कर दिया है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती। जिस कारण सुनील बलोनी आज जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए है...

स्कूटी सवार दुर्घटनाग्रस्त

उत्तरकाशी : लम्बगांव मोटर मार्ग पर चौरंगी के पास एक स्कूटी सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है उक्त व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया जा रहा है

मोरी : भूटाणु के ग्रामीणों ने ईवीएम व विविपीएड का प्रदर्शन करने आई टीम को बेरंग लौटाया

मोरी : उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के भूटाणु गांव के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में ईवीएम मशीन व विविपीएड जागरूकता का प्रदर्शन करने भेजी हुई टीम को बिना प्रदर्शन व प्रशिक्षण दिए बिना ही बेरंग लौटाया यह जानकारी भटाणु की ग्राम प्रधान रेखा पंवार ने दी। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के विकास को लेकर शासन और प्रशासन की और से लम्बे समय से उदाशीनता दिखाई जा रही है। मोरी तहसील क्षेत्र के भूटाणु, में शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग की लंबे समय से ग्रामीण डामरीकरण की मांग कर रहे थे जिले के आला अधिकारियों के जिसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी आजतक सम्वन्धित विभागों के कोरे आस्वासनों के अलावा कुछ नही मिला है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों ने यह निर्णय लिया कि भूटाणु क्षेत्र के ग्रामीण आगामी विधानसभा 2022 चुनाव का वहिष्कार करेंगे। और जागरूकता का प्रदर्शन करने आई टीम को बेरंग लौटाया है ग्राम प्रधान का कहना है कि ‘रोड़ नही तो वोट नही’ जब तक शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग का डामरीकरण नही किया जाता तो उनके द्वारा आगामी वि...

जंगल घास लेने गयी महिला का पैर फिसलने से मौत

उत्तरकाशी : आपदा कंट्रोल रूम को राजस्व निरीक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जसपुर मांन्डो गांव से एक महिला जो कि घास लेने जंगल गई हुई थी उक्त महिला का पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से गिर जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु होने बताई जा रही है उक्त महिला के मृतक शरीर को ग्रामीणों व एसडीआरएफ के द्वारा उनके गांव जसपुर लाया जा रहा है महिला का नाम श्यामबदा पत्नी धीरेंद्र नौटियाल उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है

राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी की तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

चित्र
उत्तरकाशी : राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का संस्था स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिआओ का प्रधानाचार्य विवेक गौतम व जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रॉनिकल् विभाग के कपिल नौटियाल ने दी। दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रधानाचार्य श्री गौतम ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई और कहा खेल का महत्व हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल कूद से मनुष्य मन और मस्तिष्क से स्वस्थ्य रहता है इसलिए खेल कूद मनुष्य जीवन में बहुत जरूरी है।  तथा उन्होंने खेल कूद की  प्रतियोगिताओ में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा खेल को खेल  भावना से खेलने की नसियत दी। क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर संस्था के द्वारा संचासलित विभिन्न कम्युनिटी सेन्टर के विभिन्न केन्द्रों द्वारा स्टाल लगाकर संस्था की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कपिल नौटियाल ने बताया कि मनेरा स्टेडियम में संस्था स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताएं जिसमे विभिन्न खेल खुद का आयोजन होना है इन खेल कूद प्रतियोगिताओ मे...

बस हादसे में सात लोग घायल,बच्ची को एम्स के लिए किया रेफर

चित्र
टिहरी : टिहरी जिले में स्थित चंबा के रमोल गांव,कंडिसॉड के निकट के पास एक बस स.UK 14PA 0548 सड़क हादसे की शिकार हों गयी है जिसमें कुल साथ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार कंडिसॉड़ अस्पताल में चल रहा है। जिनमे से एक छोटी बच्ची की खराब हालत को देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर लिया गया है।

मैक्स वाहन दुर्घनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत

उत्तरकाशी : आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मुस्टिकसोड रोड पर एक मैक्स वाहन संख्या यूए 07 1387 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है उक्त वाहन पर एक ही व्यक्ति सवार था जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है जिसका नाम तारा सिंह पुत्र भादर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम बोगाडी तहसील भटवाड़ी बताया जा रहा है।

डीपीसी का चुनाव सम्पन्न,डीएम ने सभी निर्वाचित सदस्यों को दी शुभकामनाएं

चित्र
उत्तरकाशी : जिला नियोजन समिति (डीपीसी) चुनाव सम्पन्न हो गया है।जिसमें नगर पालिका परिषद बड़कोट, नगर पंचायत नौगांव,नगर पंचायत पुरोला से विजयपाल सिंह व नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट से देवराज सिंह बिष्ट, नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश  निर्वाचित हुएl वहीं जिला पंचायत सदस्यों में अनीता देवी, अरुण सिंह, आनंद राणा, चंदन सिंह पंवार, दलवीर सिंह, पवन सिंह, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैन्तुरा, मीनू रावत, सुंदरलाल, हाकम सिंह, लक्ष्मी, जयमाला, सरिता निर्वाचित हुये l  जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन की मतगणना पुलिस बल की कड़ी निगरानी व विडियो रिकार्डिंग के साथ  सम्पन हुयी। मतगणना सांय 3.30 बजे से प्रारंभ हुयी व कार्य समाप्ति तक चली। और प्रातः 8 बजे से ही मतदान शुरू हुआ था।  सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला /निर्वाचन अधिकारी(जिला योजना) मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र वितरित कर  सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।            इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार, परियोजना निदेशक संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान बीसी डोगरा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय यश पाल कपूर  सहित ...

मनीष सिसोदिया ने किया उत्तरकाशी की जनता को संबोधित ,गंगोत्री विधानसभा के उम्मीदवार आप पार्टी से अजय कोठियाल की घोषणा कर समर्थन मांगा

चित्र
उत्तरकाशी :  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता कर घोषणा की है कि गंगोत्री विधानसभा से उम्मीदवार अजय कोठियाल होंगे। उन्होंने बताया कि अजय कोठियाल की ईमानदारी,समाज सेवा को देखकर आप पार्टी  ने इन्हें मुख्यमंत्री तथा गंगोत्री विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और रोड़ सो करते हुए उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित किया।  जन सभा को संबोधित कर आप पार्टी के अजय कोठियाल ने सभा में आये लोगो से कहा उत्तरकाशी उनकी कर्म स्थली रही है। यही से उन्होंने समाज सेवा शुरू की है उन्होंने अपने वक्तव्यों में कहा है कि पहले उन्होंने एक सैनिक के रूप में दुश्मनों से युद्ध लड़ा है अब नेता बनकर 2022 का युद्ध जीतकर जनता की सेवा करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी केअजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को सेना भर्ती में जाने का जज्वा भरा। है और केदारना...

मनीष सिसौदिया ने किया उत्तरकाशी की जनता को संबोधित,गंगोत्री विधानसभा से आप के उमीदवार होंगे अजय कोठियाल घोषणा की

चित्र
उत्तरकाशी : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता कर घोषणा की है कि गंगोत्री विधानसभा से उमीदवार अजय कोठियाल होंगे। उन्होंने बताया कि अजय कोठियाल की ईमानदारी,समाज सेवा को देखकर आप पार्टी  ने इन्हें मुख्यमंत्री तथा गंगोत्री विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और रोड़ सो करते हुए उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित किया। जन सभा को संबोधित कर आप पार्टी के अजय कोठियाल ने सभा में आये लोगो से कहा उत्तरकाशी उनकी कर्म स्थली रही है। यही से उन्होंने समाज सेवा शुरू की है उन्होंने अपने वक्तव्यों में कहा है कि पहले उन्होंने एक सैनिक के रूप में दुश्मनों से युद्ध लड़ा है अब नेता बनकर 2022 का युद्ध जीतकर जनता की सेवा करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा है कि आम आदमी केअजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को सेना भर्ती में जाने का जज्वा भरा। है और केदारनाथ आपदा क...

डीपीसी चुनाव को लेकर कर्मचारियों को सीडीओ गोरब कुमार ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
उत्तरकाशी : 18 नवम्बर को होने वाले डीपीसी चुनाव को सम्पन्न कराए जाने को लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया l  प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों -कर्मचारियों को गहनता से मतदान, मतपत्र मताकंन आदि प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी को सम्पादित करने की बारीकियों से रूबरू करवाया l उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सामान्य निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने व मतदान,मतगणना को लेकर अवश्य दिशा-निर्देश दिये गये है l  जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (जि०यो०स०निर्वा०) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग देहरादून ने 18 नवंबर 2021 को डीपीसी मतदान एंव मतगणना की तिथि तय की गई है। मतदान के लिए सदस्य जिला पंचायत एंव सदस्य नगर निकायों को मतदाता के रूप में मतदान के लिए पहचान हेतु  जिला पंचायत सदस्य /नगरपालिका सदस्य पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र व फोटो पहचान पत्र सदस्यों के पास होने अनिवार्य किये गये है l  प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक श्री संजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, मुख्...

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीएम मयूर दीक्षित ने मोमेंटो देकर पत्रकारों को किया सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी की और से गॉष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर पर काम कर रहे सभी पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल की अध्यक्षता में गॉष्ठी का सुभारम्भ हुआ गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने शिरकत कर सभी मीडिया कर्मियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डीएम ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को बधाई दी और कहा मीडिया समाज का चौथा और सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए जिला प्रशासन की और से मीडिया सेन्टर की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। पत्रकारों ने डीएम मयूर दीक्षित से जिले में काम कर रहे मीडिया कर्मियों को आवासीय सुविधा मुहैया करवाने की मांग रखी जिस पर डीएम उत्तरकाशी ने जल्द ही सकारात्मक पहल करने की बात कही।। गॉष्ठी में सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे तथा पत्रकारिता के हर दौर को छूने की कोशिश की और वर्तमान समय में पत्रकारिता पर चर्चा हुई। गॉष्ठी में  एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम ,वीवीपेट जागरूकता एवं प्रदर्शन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया

चित्र
उत्तरकाशी जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम तोक,वार्डों में ईवीएम ,वीवीपेट जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रदर्शन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की कड़ी निगरानी में ईवीएम व वीवीपेट रखे गये है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से  ईवीएम ,वीवीपेट रथ को रवाना किया। जनपद की तीनों विधानसभा में मास्टर ट्रेनर मतदेय स्थलों में जाकर आमजन को  ईवीएम,वीवीपेट के माध्यम से वोट डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। 

बैठक में रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना का मूल्यांकरण व रणनीति पर चर्चा, डीएम मयूर दीक्षित ने वन हेल्थ वाहन को हरी झंडी देकर किया रवाना

चित्र
डीएम दीक्षित ने पी0एच0सी0 भटवाड़ी  में १० किलोवाट सोलर प्लांट हेल्थ सेन्टर सोलराइजेशन का किया लोकार्पण उत्तरकाशी : एन0आई0सी0 कक्ष में डीएम मयूर दीक्षित ने यू0एन0डी0पी0 सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत ग्रीन रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना का मूल्यांकरण एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, एवं वन हेल्थ वाहन तथा डीएम दीक्षित द्वारा भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में १० किलोवाट सोलर प्लांट हेल्थ सेन्टर सोलराइजेशन का लोकार्पण किया गया है l   उक्त प्लांट यूएनडीपी के सहयोग से लगाया गया है। यू0एन0डी0पी0 से डाॅ0 सिद्वार्थ द्वारा वन हेल्थ प्रोग्राम बारे में विस्तार से बताया गया कि वन्यजीव द्वारा संक्रामक रोगों सें लड़ने से सार्वजनिक स्वास्थ विभाग एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं की क्षमता विकास करना, प्रौद्योगिक समाधान को व्यवस्थित करना।  तत्पश्चात यू0एन0डी0पी0 से गणेश द्वारा खाद्य प्रसंस्करण, हर्षिल सेब की बेहतर विपणन एवं आर्थिक लाभ हेतु मूल्य श्रृखंला को मजबूत करना है । इस संबंध मे उन्होंने अपनी प्रगति पावर प्वांइन्ट के माध्यम से प्रस्त...

कांग्रेसियों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प0 स्व0 नेहरू को उनकी जयंती पर याद किया,बच्चो को बाटी मिठाईयां

चित्र
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने गांधी वाचनालय में  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 132 वीं जयंती को धूम धाम से मनाया। सभी कार्यक्रयाओं ने उनके चित्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 नेहरू के  भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण की शुरुआत करने में किये गए उनके अथक प्रयासों को लेकर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों के द्वारा छोटे बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा उन्हें पुरुस्कृत किया गया। कांग्रेसियों के द्वारा पूरे जिले में प0 नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम जगमोहन रावत,नगरपालिका पार्षद कविता जोगिला, दिनेश गोड,मीना नौटियाल, बचन लाल घलवान,शीशपाल सिंह चौहान, भूपेश कुड़ियाल विजेंन्द्र नौटियाल, कमलेश्वरी भंडारी, राखी राणा,सुधीश पंवार आदि सामिल हुए।

मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी किशोर भट्ट को सौंपा माँगों का पुलिंदा

चित्र
उत्तरकाशी : डुंडा मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता पडियार ने वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन सम्पर्क अधिकारी किशोर भट्ट से मुलाकात कर बोन गांव में जर्जर हुए इंजियनिरिंग कालेज को जे0एन0एम/ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील करने के विषय में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि डुंडा प्रखंड के बोन गांव में गांव के सभी ग्रामीणों ने अपनी भूमिन इस लिए दी थी ताकि गांव तथा आसपास के क्षेत्र के छात्र छात्राओं भविष्य सुनहरा हो सके किन्तु शासनिक और प्रसाशनिक हीलाहवाली के चलते यह विद्यालय आज मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ है इसके भवन बंनाने में सरकारी खजाने से लगभग 20 करोड़ खर्च हुए थे। विद्यालय खुलने की प्रक्रिया में जो भी अटकलें आई हो किन्तु ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मधु देवी के अध्यक्षा में बैठक कर सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि इजीनियरिंग कालेज खुलने में यदि कोई तकनीकी अर्चन आ रही है तो इस विद्यालय को जे0एन0एम0/ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील किया जाय ताकि 20 करोड़ की लागत से बना भवन का क्षेत्रीय जनता को लाभ हो सके। मंडल अध्यक्ष डुंडा महिला मोर्चा सर...

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने शंखनाद कर फुकी विधानसभा चुनावी बिगुल

चित्र
भाजपा में जाने का सवाल ही नही होता है : विजयपाल सजवाण उत्तरकाशी : कांग्रेस पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी सुरेश चंदेल पूर्व सांसद हिमांचल प्रदेश  ने उत्तरकाशी में कार्यकर्ताओ की बैठक कर शंखनाद कर चुनाव का बिगुल फूक दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के अंदर 2022 चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर उनमें मिशन 2022 को लेकर जोश और जज्वा भरा। उन्होंने पत्रकारों से बात कर बताया कि उत्तरखण्ड की जनता का रुख कांग्रेस की तरफ सकारात्मक लग रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से सरकार चलाने का आरोप लगाया है और कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को हर कुछ महीनों में नए नए मुख्यमंत्री दिए हैं। जिस कारण लोग अब ठगे से महसूस कर रहे है। महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही जनता इस समय करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की 50 सीट आ रहीहै। वही पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पत्रकारों को बताया  कि कांग्रेस पार्टी मेरी माँ है जिसने मुझे आज यहाँ तक पहुचाया है। उन्होंने कहा कि 2016 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजप...

18 नवम्बर को होगा जिला योजना समिति का चुनाव अधिसूचना जारी

उत्तरकाशी : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत उत्तरकाशी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र – नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट की जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन 2020 का स्थगित मतदान एंव मतगणना कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड-लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये। 18 नवंबर 2021 पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान एंव अपराह्न 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना के आदेश जारी किए है l मतदान जिला पंचायत सदस्यों हेतु जिला पंचायत सभागार एंव  नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी जिसमें नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़ सम्मिलित है। विकास भवन सभागार तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट जिसमें नगर पंचायत नौगांव, नगर पंचायत पुरोला सम्मिलित है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर तथा मतगणना विकास भवन सभागार में संपन्न की जाएगी।

गढ़वाली भाषा के सरक्षण व संवर्द्धन के लिए मील का पत्थर सावित होगा आखर चेरेटिबल ट्रष्ट

श्रीनगर : विश्व में गढ़वाली भाषा को नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रही आखर सामाजिक संस्था ने अब अपनी सीमाओं का और विस्तार कर आखर चेरेटिबल ट्रष्ट की स्थापना कर दी है। अब चेरेटिबल ट्रष्ट के माध्यम से गढ़वाली भाषा, साहित्य,शैक्षणिक,सांस्कृतिक व सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक नए उत्साह के साथ काम करेगी। ट्रष्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आखर ट्रष्ट सभी ट्रस्टीयों के सहयोग से काम करेगी। जिसमे सचिव गीतेश सिंह,उपाध्यक्ष डा0 नागेंद्र सिंह,विक्रम सिंह व रेखा चमोली कोषाध्यक्ष,श सचिव बबीता थपलियाल,अंजना घिल्डियाल, दीवान सिंह,लक्ष्मी रावत शामिल है। आनेवाले दिसम्बर माह में ट्रष्ट के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

विभिन्न कार्यक्रमो के जरिये वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुँचाएगी कांग्रेस पार्टी : दिनेश गोड

चित्र
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भाजपा में जाने को अफवाह बताया उत्तरकाशी : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया कोडिनेटर दिनेश गोड ने गांधी वाचनालय उत्तरकाशी में प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा 1 महीने तक चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी राज्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि  आगामी चुनाव राज्य निर्माण आंदोलन की मूल भावना बनाम राज्य को राजनीतिक महत्वकांक्षा का अखाड़ा बनाने की बीजेपी की कुटिल नीति को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच रखेगी। यह चुनाव संविधान की मूल भावना धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को स्थापित करने की कांग्रेसी सोच बनाम बीजेपी की विध्वंसकारी नीतियों के बीच होगा। उन्होंने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की बात को सिरे से नकारा है उनका कहना है कि श्री सजवाण कांग्रेस पार्टी के यूथ आइकन है और प्रदेश के कद्दावर नेता है। पूर्व में उत्तरकाशी जिले में मंहगाई के विरोध में प्र...

विधायक केदार रावत बोले यमुनोत्री विधानसभा में स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,बिजली व पानी को लेकर शत प्रतिशत विकास हुआ है

चित्र
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने गड़वाल मंडल विकास निगम में पत्रकार वार्ता कर यमुनोत्री विधानसभा में अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा यमुनोत्री विधान सभा में स्वास्थ्य,शिक्षा बिजली, पानी और सड़क को लेकर शत प्रतिशत विकास हुआ है। विधायक रावत ने बताया कि उनके द्वारा अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य को लेकर अच्छा काम किया है यमुनोत्री विधानसभा में चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया है तथा आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा है कि विधानसभा के सभी प्राइमरी से लेकर सभी डिग्री कॉलेजों विद्यालयों में छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए उकयुक्त व्यस्थाये की जा चुकी है। उन्होंने पानी के बारे में कहा है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही घर घर नल योजना से विधानसभा के सभी लोग लाभान्वित  हुए है द्वितीय चरण में हर नल में स्वच्छ जल योजना शुरू हो चुकी है।विजली और बिल्ली को लेकर उन्होंने कहा कि यमनोत्री विधानसभा में सरकार द्वारा चलाई जा रही सौभाग्य योजना से हर गरीव परिवार को विजली दी गयी है।सड़क पर बोलते हुए बताया है कि भारत सरकार के ड्र...

गंगा मैया मुखीमठ तथा यमुना मैया खुशीमठ में हुई विराजमान

चित्र
उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगा और यमुना अपने अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) व खरसाली (खुशीमठ) स्थित मन्दिर के गर्व गृह में विराजमान हो गयी है। अब शीतकाल में श्रद्धालुओं को माता गंगा और यमुना के दर्शन मुखवा व खरसाली में ही होंगे। मुखवा (मुखीमठ) मुखवा : माता गंगा की भोग मूर्ति रात्रि प्रवास भगवती मन्दिर में रही सुबह तीर्थ पुरोहितों के द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात माता का जलसा जयकारों के साथ मुखवा गाँव के लिए रवाना हुई जहा पर समेश्वर देवता के साथ गांव के सभी लोग पारंपरिक बाध्य यंत्रों के साथ उत्सव डोली का स्वागत करने गांव से कुछ दूरी तक पहुँचे। मा गंगा की उत्सव डोली के गांव में पहुचते ही गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला मन्दिर प्रांगण में ग्रामीणों ने डोल दमाऊ की थाप पर रासो तांदी नृत्य कर मंगल गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया इसके पश्चात तीर्थ पुरोहितों के द्वारा मन्दिर के गर्व गृह में माता गंगा की भोग मूर्ति को स्थापित किया। खरसाली (खुशीमठ) रावल राजस्वरूप उनियाल उपाध्यक्ष मन्दिर समिति खरसाली : यमुना मैया की भोग मूर्ति को लाने के लिए प्रातः समेश्वर देवता व गुरु अघोरनाथ जी जन समू...

यमुना मैया को लेने को रवाना हुए इष्ट समेश्वर व गुरु अघोरणाथ जी,अभिजीत नक्षत्र पर 12 बजकर 15 मिनट पर बन्द होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

चित्र
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में स्थित दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में से गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार को बन्द हो गए हैं। वही  यमुनोत्री धाम के कपाट आज अभिजीत नक्षत्र पर ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर बन्द कर दिए जाएंगे शीतकाल में छः माह तक माता यमुना की भोग मूर्ति के दर्शन श्रद्धालुओं को खुशीमठ (खरसाली) में होंगे। यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र के इष्ट समेश्वर देवता व गुरु अघोरनाथ महाराज भैया दूज पर बहिन को लेने ग्रामीणों के जन समूह के साथ यमुना मैया को लेने के लिए खरसाली से यमुनोत्री के लिए रवाना हो चुके हैं। माता यमुना के जलसे के साथ लेकर आने की परंपरा है। जिसको लेकर समिति की और से तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

गंगोत्री मन्दिर के कपाट शीतकाल के लिए बन्द,मां गंगा की भोग मूर्ति कल स्थापित होगी मुखीमठ में

चित्र
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम मन्दिर के कपाट ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर धाम के तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में बन्द कर दिए गए है। सैकड़ों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु इस पुण्य पर्व के साक्षी बने।माँ गंगा की उत्सव डोली को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा कंधों पर उठाकर सेना की बेंड घुनो व जय कारों के साथ मां गंगा का जलसा मुखीमठ (मुखवा) के लिए रवाना हो गया है। रात्रि प्रवास मार्कण्डेय पूरी में स्थित भगवती मन्दिर में होगा कल सुबह प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात माता की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) के लिए प्रस्थान होगी।