अलीशा केबल नेटवर्क के मालिक पर कॉपीराइट एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी : पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को मनोज कुमार पुत्र स्व0 सोमनाथ निवासी आर0जेड0-18, द्वितीय तल इन्द्रा पार्क एक्सटेंशन, उत्तम नगर, नई दिल्ली ने उत्तरकाशी कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क नाम से केबल नेटवर्क चलाने वाले मोहम्मद नसीम खान निवासी अलीशा इलेक्ट्रॉनिक्स, गंगा बिहार कॉलोनी बाडाहाट भैरवचौक उत्तरकाशी के द्वारा जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड(जी0ए0इ0एल0) के पेड्-चैनलों का गैर वैधानिक तरीके से प्रसारण किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मैसर्स अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क नामक केबल नेटवर्क के मालिक मोहम्मद नसीम खान के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में कॉपीराईट एक्ट की धारा 37/51/63/65/69 व 379 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान