माँगों को लेकर एन0एच0एम0 कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस
उत्तरकाशी : सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी व जिले के सभी विकासखंडों में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों पर आकर्षित करने की कोशिस की है। एन0एच0एम0 वर्करों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे लागु करे तथा आउट सोर्सिंग से भर्ती किये कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करने की मांग करते हुए मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
मशाल जुलूस में प्रदर्शन करने वालो में अरविंद बुटोला,मनीष रतूड़ी,राकेश चमोली,मन्जोज भट्ट,प्रमोद नौटियाल,अनिल विष्ट,कृष्णानंद कुड़ियाल,राकेश उनियाल,हरदेव राणा,मीनाक्षी बुटोला,शशि कैंतुरा,सृष्टि गैरोला आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें