60 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर घायल किया
भटवाड़ी : विकासखण्ड भटवाड़ी की ग्राम पंचायत लाटा की 60 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है।

जबर देई रोज की तरह अपने मवेशियों को चारा पत्ती देने छानी की तरफ जा रही थी जहां भालू पहले से ही घात लगाए हुए था और अचानक महिला पर हमला कर दिया महिला का चीखना चिल्लाना सुनकर आसपास के लोग आए लोगों के सोर मचाने पर भालू भाग गया किसी तरह से महिला की जान बच पाई है। ग्रामीणों ने मदद के लिए 108 को फोन किया जिसकी मदद से महिला को जिला चिकित्सालय ले जा या जा रहा है। क्षेत्र में भालू के हमले सेलोग दहशत में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें