श्री ५ मन्दिर समिति का चुनाव सम्पन्न, हरीश सेमवाल अध्यक्ष व सुरेश सेमवाल सचिव पद पर चयनित
गंगोत्री धाम से संजय सेमवाल की रिपोर्ट
वरिष्ठ कोषाधिकारी उत्तरकाशी की उपस्थिति में गंगोत्री धाम में श्री ५ मन्दिर समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ।
सोमवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी उत्तरकाशी बालकराम बसवाण की मौजूदगी में श्री ५ मन्दिर समिति में सयोजक बासुदेव सेमवाल, अध्यक्ष पद पर हरीश सेमवाल उपाध्यक्ष दिनेश सेमवाल,कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल,प्रेम कांत ,सचिव सुरेश सेमवाल,श सचिव निखिलेश सेमवाल,सोना मंत्री हरदीप सेमवाल,चांदी मंत्री सुमेश सेमवाल तथा सदस्य माया प्रसाद सेमवाल,मदरांचल सेमवाल को चुना गया यह समिति 3 वर्ष के लिए चयनित की जाती है वरिष्ठ कोषाधिकारी ने चुने हुए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें