गढ़वाली भाषा के सरक्षण व संवर्द्धन के लिए मील का पत्थर सावित होगा आखर चेरेटिबल ट्रष्ट
श्रीनगर : विश्व में गढ़वाली भाषा को नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रही आखर सामाजिक संस्था ने अब अपनी सीमाओं का और विस्तार कर आखर चेरेटिबल ट्रष्ट की स्थापना कर दी है। अब चेरेटिबल ट्रष्ट के माध्यम से गढ़वाली भाषा, साहित्य,शैक्षणिक,सांस्कृतिक व सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक नए उत्साह के साथ काम करेगी। ट्रष्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आखर ट्रष्ट सभी ट्रस्टीयों के सहयोग से काम करेगी। जिसमे सचिव गीतेश सिंह,उपाध्यक्ष डा0 नागेंद्र सिंह,विक्रम सिंह व रेखा चमोली कोषाध्यक्ष,श सचिव बबीता थपलियाल,अंजना घिल्डियाल, दीवान सिंह,लक्ष्मी रावत शामिल है। आनेवाले दिसम्बर माह में ट्रष्ट के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें