बैठक में रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना का मूल्यांकरण व रणनीति पर चर्चा, डीएम मयूर दीक्षित ने वन हेल्थ वाहन को हरी झंडी देकर किया रवाना
डीएम दीक्षित ने पी0एच0सी0 भटवाड़ी में १० किलोवाट सोलर प्लांट हेल्थ सेन्टर सोलराइजेशन का किया लोकार्पण
उत्तरकाशी : एन0आई0सी0 कक्ष में डीएम मयूर दीक्षित ने यू0एन0डी0पी0 सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत ग्रीन रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में रिकवरी पाथवे फाॅर इण्डिया परियोजना का मूल्यांकरण एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, एवं वन हेल्थ वाहन तथा डीएम दीक्षित द्वारा भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में १० किलोवाट सोलर प्लांट हेल्थ सेन्टर सोलराइजेशन का लोकार्पण किया गया है l उक्त प्लांट यूएनडीपी के सहयोग से लगाया गया है।
यू0एन0डी0पी0 से डाॅ0 सिद्वार्थ द्वारा वन हेल्थ प्रोग्राम बारे में विस्तार से बताया गया कि वन्यजीव द्वारा संक्रामक रोगों सें लड़ने से सार्वजनिक स्वास्थ विभाग एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं की क्षमता विकास करना, प्रौद्योगिक समाधान को व्यवस्थित करना। तत्पश्चात यू0एन0डी0पी0 से गणेश द्वारा खाद्य प्रसंस्करण, हर्षिल सेब की बेहतर विपणन एवं आर्थिक लाभ हेतु मूल्य श्रृखंला को मजबूत करना है । इस संबंध मे उन्होंने अपनी प्रगति पावर प्वांइन्ट के माध्यम से प्रस्तुति दी , जिसमें मुख्य रुप सें सेब मूल्य श्रृृंखला का नेतृृत्व करने के लिए सामुदायिक संस्था का गठन, सुदृृढ़ीकरण एवं माॅडल नर्सरी हेतु उन्नत किस्म की गुणवत्तापूर्ण रोपण किया जाना। कौशल विकास, एवं समाज कल्याण संस्था द्वारा बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए 3 ब्लाॅक- भटवाडी, मोरी, डुण्डा में 75 किसानों को जैविक खेती की प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम झाला में 20 महिलाओं द्वारा सेब की जैम, जेली उत्पाद तैयार किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना कार्यो को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्होंने वनहेल्थ वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया।

बैठक में अर्पणा पाण्ड़े, परियोजना अधिकारी सिक्योर हिमालय, सुप्रिया परियोजना सहायक, संयुक्त राष्ट विकास कार्यक्रम नई दिल्ली,पशु चिकित्सा अधिकारी उम्मेद धाकड़, परियोजना सहायक, सिक्योर हिमालय परियोजना उत्तरकाशी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें