भटवाड़ी में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग ने जोर पकड़ा
उत्तरकाशी : भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भटवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय की मांग को और तेज कर दिया है। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में जल्द भटवाड़ी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है।

जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी क्षेत्र में कोई अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय न होने से क्षेत्र में शिक्षा को लेकर पलायन हो रहा है। भटवाड़ी क्षेत्र के लोग वर्ष 2016 से केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की माँग कर रहे हैं। तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन को प्रशासन के द्वारा भूमि चयनित होने की सस्तुति भी जा चुकी है। केवल उत्तराखंड सरकार की सस्तुति को लेकर केंद्रीय विद्यालय सम्वन्धित सभी दस्तावेज शासन में काफी दिनों से लंवित है यहां तक कि वैकल्पिक विद्यालय खोले जाने को लेकर शहीद विपिन शाह इंटर कालेज के कुछ कमरे तथा वर्ष 1991 के भूकम्प में जर्जर हुई आवासीय कालोनी को ध्वस्त करके टीन शेड बनवाने का प्राकलन भी शासन में लंवित है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि शासन से वैकल्पिक विद्यालय खोले जाने को लेकर टीन सेड निर्माण के लिए धन स्वीकृति मिल जाती तो केंद्रीय विद्यालय चलाने की वैकल्पिक व्यवस्था हो जाती जिसको लेकर भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड सरकार से भटवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति के अलावा वैकल्पिक व्यस्था के लिए टीन शेड निर्माण हेतु धन स्वीकृति देने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें