भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार बच्चे पर किया हमला

उत्तरकाशी : विकासखण्ड डुंडा के भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार
भंडारस्यू पट्टी के लुदारका मे अमन डबराल पुत्र शिव प्रसाद पर गुलदार ने अचानक हमला कर बच्चे को नाखून से घायल कर दिया आसपास लोगों के सौर मचाता देख गुलदार भाग गया। क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दहसत का माहौल बना हुआ है वन विभाग गहरी नींद मे है।

इस बाबत जब वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजकर देखने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार