विधायक केदार रावत बोले यमुनोत्री विधानसभा में स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,बिजली व पानी को लेकर शत प्रतिशत विकास हुआ है
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने गड़वाल मंडल विकास निगम में पत्रकार वार्ता कर यमुनोत्री विधानसभा में अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा यमुनोत्री विधान सभा में स्वास्थ्य,शिक्षा बिजली, पानी और सड़क को लेकर शत प्रतिशत विकास हुआ है।

विधायक रावत ने बताया कि उनके द्वारा अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य को लेकर अच्छा काम किया है यमुनोत्री विधानसभा में चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया है तथा आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा है कि विधानसभा के सभी प्राइमरी से लेकर सभी डिग्री कॉलेजों विद्यालयों में छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए उकयुक्त व्यस्थाये की जा चुकी है। उन्होंने पानी के बारे में कहा है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही घर घर नल योजना से विधानसभा के सभी लोग लाभान्वित हुए है द्वितीय चरण में हर नल में स्वच्छ जल योजना शुरू हो चुकी है।विजली और बिल्ली को लेकर उन्होंने कहा कि यमनोत्री विधानसभा में सरकार द्वारा चलाई जा रही सौभाग्य योजना से हर गरीव परिवार को विजली दी गयी है।सड़क पर बोलते हुए बताया है कि भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाइवे का काम गतिमान है।उन्होंने कहा है यमुनोत्री विधानसभा से 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर उनके द्वारा दावेदारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें