जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम ,वीवीपेट जागरूकता एवं प्रदर्शन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया
उत्तरकाशी जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम तोक,वार्डों में ईवीएम ,वीवीपेट जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रदर्शन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की कड़ी निगरानी में ईवीएम व वीवीपेट रखे गये है।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम ,वीवीपेट रथ को रवाना किया। जनपद की तीनों विधानसभा में मास्टर ट्रेनर मतदेय स्थलों में जाकर आमजन को ईवीएम,वीवीपेट के माध्यम से वोट डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें