मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी किशोर भट्ट को सौंपा माँगों का पुलिंदा

उत्तरकाशी : डुंडा मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता पडियार ने वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन सम्पर्क अधिकारी किशोर भट्ट से मुलाकात कर बोन गांव में जर्जर हुए इंजियनिरिंग कालेज को जे0एन0एम/ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील करने के विषय में प्रार्थना पत्र दिया।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि डुंडा प्रखंड के बोन गांव में गांव के सभी ग्रामीणों ने अपनी भूमिन इस लिए दी थी ताकि गांव तथा आसपास के क्षेत्र के छात्र छात्राओं भविष्य सुनहरा हो सके किन्तु शासनिक और प्रसाशनिक हीलाहवाली के चलते यह विद्यालय आज मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ है इसके भवन बंनाने में सरकारी खजाने से लगभग 20 करोड़ खर्च हुए थे। विद्यालय खुलने की प्रक्रिया में जो भी अटकलें आई हो किन्तु ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मधु देवी के अध्यक्षा में बैठक कर सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि इजीनियरिंग कालेज खुलने में यदि कोई तकनीकी अर्चन आ रही है तो इस विद्यालय को जे0एन0एम0/ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील किया जाय ताकि 20 करोड़ की लागत से बना भवन का क्षेत्रीय जनता को लाभ हो सके।

मंडल अध्यक्ष डुंडा महिला मोर्चा सरिता पडियार ने ग्राम पंचायत बोन में मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी से गांव की खाली पड़ी जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाने की भी मांग की है। ताकि दूरदराज गांवों के छात्र छात्राओं में खेल भावना जागृत होकर खेल के क्षेत्र में जिले का ही नही अपितु प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार