बस हादसे में सात लोग घायल,बच्ची को एम्स के लिए किया रेफर
टिहरी : टिहरी जिले में स्थित चंबा के रमोल गांव,कंडिसॉड के निकट के पास एक बस स.UK 14PA 0548 सड़क हादसे की शिकार हों गयी है जिसमें कुल साथ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार कंडिसॉड़ अस्पताल में चल रहा है। जिनमे से एक छोटी बच्ची की खराब हालत को देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें