संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेखनी के क्षेत्र में चंबा निवासी विनोद डोभाल बिन्नी को "भारत माता अभिनन्दन" अवार्ड से सम्मानित

चित्र
देहरादून (रंजु रावत) :  टिहरी जिले के चंबा निवासी युवा कवि, लेखक विनोद डोभाल विन्नी को "भारत माता अभिनंदन" सम्मान से नवाजा गया ।उन्हें यह सम्मान भारत माता अभिनन्दन संगठन द्वारा उनकी अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं एवं समाज सुधार, उत्कृष्ट लेख,कविताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया है । उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों ,कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं के अलावा  लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) के सुप्रसिद्ध लेखक गोविंद गुप्ता का (जिनके नाम काव्यकृति में 8 विश्वरिकार्ड दर्ज हैं) को धन्यवाद ज्ञापित किया है। और कहा कि उनके प्रोत्साहन से  मेरी लेखनी को और अधिक शक्ति मिलेगी । संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम दास मित्तल, राष्ट्रीय सचिव मधु मित्तल, राष्ट्रीय प्रभारी ऋतू गर्ग एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ . प्रशांत गायकवाड़ द्वारा उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।

3 जनबरी से होगा 15 से 18 वर्ष के युवाओं का कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी : सीएमओ

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)  :  सीएमओ उत्तरकाशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को आगामी 3 जनबरी से कोविड टीकाकरण  किया जाना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सीएमओ डॉ सी0एस0 चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए आगामी वर्ष 3 जनबरी 2022 से 15 वर्ष से 18वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण किया जाना है। जिले के कुल 55 स्कूलों से स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आंकड़े प्राप्त किये जा चुके हैं। प्रथम चरण में जिन स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा है प्रथम चरण में इन स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा तथा जिन युवाओं की गिनती स्कूलों में नही आ पा रही है आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से उन सभी युवाओं का सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है द्वितीय चरण में इनका भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कोरोना वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को जो किसी विमार...

अवैध रेता बजरी लेजाते मनेरी पुलिस ने किया वाहन सीज

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : मनेरी पुुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने चेकिंग के दौरान गंगोरी के पास से अवैध रेता और बजरी लेजाते वाहन uk-10ca 8181 को पकड़ कर वाहन को सीज किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि वाहन में रेत,बजरी उत्तरकाशी मनेरा से मनेरी के लिए लाया जा रहा था।

भटवाड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने अजय कोठियाल के समर्थन में रैली निकालकर ताकत का एहसास कराया,आप नेताओं के भाषणों में स्थानीय मुद्दे गौण नजर आए जो क्षेत्रीय लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा।

चित्र
भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी)  :  आम आदमी पार्टी के गंगोत्री विधानसभा प्रत्यशी अजय कोठियाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में रैली निकाल कर रामलीला मैदान मे एक जन सभा की गयी जिसमे आप कार्यकर्ताओं ने भटवाड़ी क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास  करवाया। आप कार्यकर्ता भटवाड़ी शुरू होते ही रैली में झंडों व बैनरों को लेकर नजर आए रैली भटवाड़ी बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में जनसभा में तब्दील हुई। जन सभा में आप कार्यकर्ताओं ने अपने भाषणों में विधानसभा की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये सरकार बनने पर डाले जाने का वायदा भी किया,बिजली फिरि देने की बात कही। आप कार्यकर्ताओं ने युवाओं की भारी भीड़ भी इकट्ठी की तथा भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर काफी कटाक्ष भी किये किन्तु आप नेता अजय कोठियाल के भाषणों में स्थानीय मुद्दों की बात गौण नजर आई। जो कि सभा के बाद बाजार में क्षेत्रीय लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा। अब देखना यह होगा कि आप नेता अजय कोठियाल की इस रैली से गंगा घाटी में कितनी पैठ बन पाती है फिलहाल आम आदमी पार्टी ने मुख्यालय में भारी भीड़ इकठ...

भाजपा कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर सौंपी जिमेदारियां

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आनेवाली 6 जनबरी 2022 को 18 दिसम्बर को हरिद्वार में शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर विभिन्न दायित्व सौंपे गए। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मख्लोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्हों बताया कि पार्टी के ज्ञानसू स्थित कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को नए वर्ष 6 जनबरी को विजय संकल्प यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न नगरों से होते हुए उत्तरकाशी पहुँचेगी जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री होंगे स्वागत आयोजन ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता व सयोजक हरीश डंगवाल होंगे। अवसर पर जीला अध्यक्ष  रमेश चौहान,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी  परितोष बंगवाल जी, सतेंद्र राणा, सूरतराम नौटियाल, स्वराज विद्वान,पूर्व अध्यक्ष  मुरारी लाल भट्ट, रामसुंदर नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार, जगत सिंह चौहान,विस्तारक  जयबीर रावत, सुधा गुप्ता, ललिता चौहान,  उषा भट्ट, चंद्रा नेगी, लोकेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक हो वाहनों आवाजाही हो प्रतिबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी :  डीएम मयूर दीक्षित ने सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व पाले की फिसलन को देखते हुए भटवाड़ी एवं शांकरी से ऊपर जाने वाले वाहनों का आवगमन रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों को आवगमन के लिए छूट रहेगी।  डीएम ने सड़क महकमों से सम्बन्धित अधिकारियों को जिले के जिन स्थानों पर सड़क में पाले के कारण फिसलन हो रही हो उन स्थानों पर चूना आदि डालने के निर्देश दिए। ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके । ताकि ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं  न बन पाए।  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि 8 बजे के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वाहनों का आवगमन न हो इस हेतु पुलिस प्रशासन  को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।  

भालू पकड़ने के लिए वन विभाग का सर्च अभियान जारी,ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात दिलाने को लेकर वन विभाग मुस्तेद : वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार

चित्र
उत्तरकाशी {राजेश रतूड़ी) :  जहा एकबार भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण भालू की दहशत से परेशान थे वही अब भालू वन विभाग के धरपकड़ दस्ते के सर्च अभियान के कारण दहशत में लगता है।  विभाग के के द्वारा कई दिनों से भटवाड़ी क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भालुओ की धरपकड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज संजय कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा भालुओ को पकड़ने के लिए बाहर से विभिन्न प्रकार के उपकरणों सहित टीम बुलाई गई है तथा भालू धरपकड़ सर्च अभियान जारी है। वन विभाग की टीम रात और दिन भालुओं को पकड़ने के लिए गस्त कर रही है अभीतक भालू पकड़ने में सफलता तो नही मिली है किन्तु जिन गांवों में भालू की दहशत थी उस क्षेत्र में कही भी भालू नजर नही आ रहा है। भालू को काबू में करने के लिए वन कर्मियों के द्वारा बेहोशी के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में रखे हैं। व  पकड़े जाने पर पिंजरे में कैद कर अन्यत्र ले जाया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज ने बताया कि बाहर से आई हुई टीम के द्वारा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि...

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

चित्र
उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)  :  कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का झंडा रोहण कर बन्दे मातरम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की यह जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गोड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी और भारत की आजादी की लड़ाई में पार्टी के गौरवमय इतिहास को दोहराया उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उपस्तिथि में कांग्रेस पार्टी के शताव्दी समारोह में जाने का मौका मिला। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न वक्ताओं ने पार्टी की रीतिनीति पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रतिभग किया।

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से उधमिता कौशल विकास के अंतर्गत दिया दस दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार  प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ब्रम्हखाल के गैवला में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से 10 दिवसीय स्वरोजगार परिशिक्षण दिया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की 35 महिलाओं सदस्यों ने प्रतिभग किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अचार,चटनी,जाम,पापड़,मसाला बनाने का प्रशिक्षण प्रभारी सामुदायिक फल सरक्षण केन्द्र भटवाड़ी ललित मिनान द्वारा दिया गया। फल सरक्षण प्रभारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अचार,पापड़,जाम,चटनी और मसाले बंनाने की बारीकियों से रूबरू करवाया वही संस्थान के समन्वयक जगत सिंह राणा ने उद्यमिता कौशल विकास के अंतर्गत मार्केट सर्वे,मूल्य निर्धारण जैसी जानकारी उप्लवद करवाई ताकि महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के पश्चावा किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े और आत्म निर्भर बन सके। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में शकुंतला,रमिता,योगिता,अनुपमा,प्रीति,सोभा,पूनम ,इंदु आदि शामिल रही।

मातली के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर आई0टी0बी0पी0 के खिलाफ मोर्चा खोला।

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  डुंडा प्रखंड के मातली गांव के ग्रामीणों ने 12 वी बाहिनी आई0टी0बी0पी0 के गेट पर इंटर कालेज एवं कपिल मुनि मन्दिर जाने के लिए अलग से रास्ते की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह और प्रदर्शन किया जिसमें गांव के महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभग किया। ग्राम प्रधान मातली बबीता जोशी व गांव के 94 वर्षीय अम्बिका प्रसाद के नेतृत्व में आई0टी0बी0पी0 के गेट पर ग्रामीणों ने एक दिवसीय सत्याग्रह व प्रदर्शन कर  आई0टी0बी0पी के अधिकारियों से  परिसर के अंदर इंटर कालेज और गांव के इष्ट कपिल मुनि का मन्दिर जाने के लिए अलग रास्ते की मांग की है। आपको बतादें आई0टी0बी0पी0 के गेट के अंदर जाने के लिए ग्रामीणों को पहचान स्वरूप आई0डी0 लेजानी पड़ती है जिस कारण इंटर कालेज में पड़ने वाले छात्र छात्राओं व मन्दिर में आनेजाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों। का सामना करना पड़ता है।  गांव के लोग लम्बे समय से आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियों से इंटर कालेज और मन्दिर जाने के लिए अलग रास्ते की मांग कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जब मातली के ग्रामीणों ने...

हर्षिल और झाला के बीच कार दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  हर्सिल ओर झाला के बीच इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं घटना स्थल के लिए 108 रवाना

प्रसिद्ध कथा वक्ता शांति भाई "मानस प्रेमी" हुए पंच तत्व में विलीन

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : उत्तरकाशी के प्रसिद्ध वक्ता ,शांति कुटीर के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता शांति भाई 'मानस प्रेमी' का हार्ट अटैक से देहांत हो गया है। उनके निधन से इनके अनुयााायियों में शौक की लहर व्याप्त है। बतादें उत्तरकाशी जिले के मांडों गांव के शांति भाई का देहरादून में किसी निजी अनुष्ठान में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी इनके पार्थिक शरीर को इनके पैतृक गांव मांडों लया गया। इनकी शव यात्रा में उत्तरकाशी जिले के हजारों लोगों ने इन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। स्व0 शांति भाई अत्यंत मृधुभाधि और सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे इसी कारण इन्हें लोग उत्तरकाशी जिले में ही नही अपितु अन्य जिलों व प्रदेशों में कथा करने का मौका मिला है। इन्होंने अपने जीवन हजारों जगहों पर कथा कर लोगों को सदमार्ग पर चलने की सीख दी है। इनके निधन से उत्तरकाशी जिले के आध्यात्म जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।

स्वच्छता की पोल खोलती बड़ाहाट पालिका के वार्ड नं0 9 के रास्ते में लगे गंदगी के अंबार की तसबीरें

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) बड़ाहाट पालिका के उत्तरकाशी नगर को स्वच्छ और साफ रखने के दावों की पोल वार्ड नं0 9 के विकास भवन जाने वाले शॉटकट(वैकल्पिक) मार्ग में पड़ी गंदगी को तस्बीरों में देकर लगया जा सकता है पालिका की कथनी और करनी में किंतना फर्क है। आपको बतादें बड़ाहाट पालिका के वार्ड नं0 9 में पालिका के द्वारा रास्तों के शुरुआत में बड़े बड़े होल्डिंग लगे है जिसमें लिखा है नगर पालिका बड़ाहाट वार्ड नं0 9 में आपका स्वागत है। तथा होल्डिंग से बामुश्किल 50 मीटर की दूरी पर रास्ते में तथा रास्ते के किनारे गंदगी के अंबार लगे है। गंदगी इतनी की सड़न की दुरन्ध से आम राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। जो कि नगर स्वच्छता पर सवाल खड़े करता है। सड़क के नीचे गंदगी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो पालिका ने इस  जगह पर डमिंग जॉन बना रखा होगा। वार्ड नं0 9 का यह मार्ग विकास भवन ,लदाड़ी जाने का वैकल्पिक और शॉटकट है। पैदल जाने वाले लोग अक्सर इसी मार्ग से गुजर कर जाते है। मार्ग में पड़ी गंदगी को देखकर अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि पालिका द्वारा बड़े बड़े होल्डिंग में लिखे स्वच्छता के व स्वागत के स्लोग...

जंगल घास लेने गयी महिला की पत्थर गिरने से मौत

चित्र
उत्तरकाशी  : विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम पाटा निवासी बिन्द्रा देवी पत्नी गुलाब सिंह  दोपहर दिन के समय यह महिला जंगल में घास लेने गयी थी कि अचानक पहाड़ी से पत्थर आने के कारण  महिला को चोट लगने से महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई हैं। महिला के शब को उनके पैतृक निवास पर लाया गया है। महिला की मृत्यु के कारण गांव में मातम छा गया है।

ड्यूटी में कोताही बरतने पर एसपी पी0के0 राय ने बाजार चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मी लाईन हाजिर किए

चित्र
(राजेश रतूड़ी) उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के एसपी पी0के0 राय ने 4 पुलिस कर्मियों को सही तरह से ड्यूटी न करने पर लाईन हाजिर कर उनके खिलाफ जाँच के आदेश दिए हैं। पुलिस कप्तान नशा और नशे के कारोबारियों को लेकर काफी संजीदा दिख रहे हैं। जिस कारण अपने ही विभाग के लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।।पुलिस कप्तात उत्तरकाशी ने बाजार में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास होटल और दावों में खुलेआम ग्राहकों को शराब परोसते हुए देखा गया तो साहब का पारा सातवे आसमा पर चढ़ गया कप्तात साहब ने बाजार चौकी प्रभारी समेत 4 अन्य पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर इनके खिलाफ जाँच के आदेश दें दिए हैं।  और अन्य पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। एसपी उत्तरकाशी का कहना है कि उत्तरकाशी शहर में अवैध रूप से नशे के कारोबारीयों को बक्सा नही जाएगा शहर में होटल दावों में बिना लाइसेंसी शराब परोसे जाना पूर्णतया प्रतिवन्द किया जाएगा लापरवाही वरते जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

UKPSC RO/ ARO Exam Date & Download Admit Card

UKPSC RO/ ARO Exam Date Written Exam will be conducted in various centres in Uttarakhand,. Date of Exam: 23 Jan 2022 (Sunday) UKPSC Review Officer / Assistant Review Officer Exam Admit Card Click Here to Download Admit Card for Uttarakhand Review Officer (Advocate General Office)/ Assistant Review Officer (Advocate General Office)...

Big breaking:भाजपा सांसद की पत्नी की अटैचमेंट पर सियासत शुरू,सवाल खड़े हुए,,,

देहरादून। शुभम तोमर। भाजपा सांसद अजय टम्टा की शिक्षक पत्नी का देहरादून में अटैचमेंट होने पर राजनीतिक हो हल्ला मचाना शुरु हो गया है धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने फेसबुक पर टम्टा की पत्नी के अटैचमेंट पर सवाल खड़े किए हैं हरीश धामी ने फेसबुक पर लिखा है कि “भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर ।माननीय सांसद अजय टम्टा जी ने अपने गोद लिए गाँव से अपनी शिक्षिका पत्नी का अटैचमेंट देहरादून करवा लिया है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया आपको?”

*पौराणिक माघ मेले का इसबार होगा भव्य आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर शुरू होगा मेला*

चित्र
रामलीला मैदान में ही आयोजित होगा मेला,जिला पंचायत पालिका को देगा 29 लाख रुपये उत्तरकाशी। जनपद के लोगो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, पौराणिक माघ मेले के आयोजन को लेकर बना संशय हट गया है। माघ मेला रामलीला मैदान में जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी की पहचान है। माघ मेले के भव्य आयोजन के लिए कोई धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि माघ मेले की रूपरेखा हमेशा कंड़ार देवता व हरि महाराज का ढोल करता है। जिला पंचायत सभागार में माघ मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में मेले के भव्य आयोजन पर सहमति बनी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि कोरोना के चलते दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार मेला 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। बैठक में पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका ने मांगे 29 लाख माघ मेला हर वर्ष रामलीला मैदान में आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मेला स्थल को लेकर संशय बना हुआ था। पालिका की ओर से रामलीला मैदान में लाखों की लागत...

*पुलिस ने नशा, ड्रग्स के दुष्परिणाम और साइबर अपराध प्रति किया जागरूक*

चित्र
उत्तरकाशी। चौकी भटवाड़ी में पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं जनप्रति‌निधियों के साथ  गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर  नशे, ड्रग्स के दुष्परिणामों और साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पीके राय ने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही नशा, ड्रग्स के दुष्परिणाम, साइबर अपराध, महिला अपराध, यातायात नियमों आदि के प्रति आमजनमानस में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली मनेरी पुलिस ने राइका गंगोरी में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन, नशा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गईं। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, महिला अपराध, एटीएम/बैंक फ्रॉड के संबंध में भी जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप एवं ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। भटवाड़ी चौकी में स्थानीय लोगों के साथ बैठक करती पुलिस।

Partly Cloudy today! ( उत्तरकाशी मौसम रिपोर्ट )

चित्र
With a high of 63F and a low of 44F. Currently, it's 44F and Partly Cloudy outside. Current wind speeds: 2 from the Northeast Pollen: Sunrise: December 22, 2021 at 07:10AM Sunset: December 22, 2021 at 05:19PM UV index: 0 Humidity: 63% December 22, 2021 at 05:59AM

*हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता, 88 योजनाओं को मिली हरी झंडी*

चित्र
उत्तरकाशी। डीएम मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन समिति की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण के कार्यों को लेकर कुल 88 योजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की। डीएम दीक्षित ने कहा कि हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मंगलवार को समिति की बैठक में 39 योजनाओं के स्टीमेट पास किए गए। जिसमें जल संस्थान उत्तरकाशी के 13, पुरोला के 9 एवं जल निगम की 17 डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं पेयजल निर्माण कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी है। उनके निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्थाएं शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके। बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जल संस्थान बलदेव सिंहडोगरा सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। जल जीवन मिशन जुड़े अधिकारियों की बैठक देते डीएम मधुरी दिक्षित।

Sunny today! ( उत्तरकाशी मौसम रिपोर्ट )

चित्र
With a high of 63F and a low of 42F. Currently, it's 44F and Clear outside. Current wind speeds: 2 from the Northeast Pollen: Sunrise: December 21, 2021 at 07:09AM Sunset: December 21, 2021 at 05:19PM UV index: 0 Humidity: 61% December 21, 2021 at 05:59AM

सीडीएस विपिन रावत की तेरहवीं में दिल्ली एयरफोस ऑडिटोरियम पुहंचकर कर्नल कोठियाल ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम पहुंचकर देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नि की तेरहवीं में पहुंचकर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने दिवंगत जनरल विपिन रावत और उनकी स्वर्गवासी पत्नि की आत्मा  शांति के लिए प्रार्थना भी की। एक जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा, सीडीएस रावत  का अचानक चले जाना सबके लिए बडे ही दुर्भाग्य की बात है। ये पूरे देश,उत्तराखंड के साथ उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा वो हमेशा से उनके मेंटोर रहे और रहेंगे। उनके विचारों और सोच को आगे बढ़ाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया,सीडीएस रावत के साथ उनके  पारिवारिक रिश्ते थे । आज उनकी ही प्रेरणा का नजीता है कि सेना में आज 10 हजार से ज्यादा युवा भर्ती होकर देश की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि सेना में रहने के दौरान जब वो केदारनाथ नवनिर्माण के कामों में लगे हुए थे तो उन्हें जनरल विपिन रावत ने यह सुझाव दिया था कि पहाड के युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए वो एक फाउंडेशन की स्थापना करें जिसके बाद उन्हों...

संकल्प में विकल्प आने से भटकाव आने लगताः सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन भेंट कक्ष में आयोजित यूथ केन लीड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं में अपने कार्य के प्रति जुनून होना चाहिए, अपने जीवन में उन्होंने जो भी संकल्प लिया है उसमें विकल्प न आने दें। संकल्प में विकल्प आने से भटकाव आने लगता है। लगातार चलने से निश्चित ही सफलता मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता के साथ कार्य करना होगा, किसी की भी प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकता, मनुष्य नहीं उसका कार्य एवं व्यवहार बोलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को समाज की बेहतरी तथा समाज को दिशा देने का कार्य करना होगा। समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिये आप जो भी सेवा चुनें उसमें बेहतर कार्य करने का प्रयास करें तथा अपने कार्य एवं व्यवहार से नेतृत्व प्रदान करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जवानी और जिंदगानी बार बार मिलने वाली चीज नहीं इसलिये संकल्प के साथ अपना ध्येय बनाकर समाज को अपनी ऊर्जा से आलोकित करने...

हल्दूखाता क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए नगर निगम को वन भूमि मुहैया कराने का विरोध

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के हल्दूखाता क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए नगर निगम को वन भूमि मुहैया कराने के विरोध में सोमवार को हल्दूखाता और आसपास के क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला रोककर उनका घेराव किया। वन मंत्री हल्दूखाता में ऊर्जा निगम के 32 केवी नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उत्तराखंड के वन और पर्यावरण मंत्री सोमवार को लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग से होते हुए दोपहर करीब बारह बजे जैसे ही कंचनपुरी तिराहे पर पहुंचे, क्षेत्र की जनता ने उनका काफिला रोक घेराव कर दिया। क्षेत्रवासी हल्दूखाता में ट्रेचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध कर रहे थे। ज्ञात हो कि कोटद्वार नगर निगम ने ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए हल्दूखाता क्षेत्र में करीब एक हेक्टेयर भूमि का चयन किया। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के प्रयासों की बदौलत पिछले दिनों यह भूमि वन विभाग ने नगर निगम को हस्तांतरित कर दी। नगर निगम की ओर से इन दिनों ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण को कार्ययोजना तैयार की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना था कि सरकार ने पहले उन ...

*शहर की आंतरिक सड़कों पर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, वैधानिक कार्यवाही की दी चेतावनी*

चित्र
– अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सजा देते हैं सड़कों पर,बनती है जाम की समस्या उत्तरकाशी। शहर की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। सोमवार को पुलिस ने भैरव चौक क्षेत्र अभियान चला कर दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामान को हटवाया। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर वैधानिक कार्यवाही चेतावनी दी है। जनपद मुख्यालय में शहर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जिसका कारण सड़कों पर अतिक्रमण है। अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सड़कों पर सजा देते हैं। जिससे सड़कों पर जाम की ‌स्थिति बन जाती है। लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही क‌रती है। जिससे शहर में अव्यवस्थाएं हावी हो रही हैंं। सोमवार को नव नियुक्त एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर के व्यस्ततम बाजार भैरव चौक में अभियान चलाया। जिसके तहत सड़क पर रखे गए सामान को हटवाया गया। पुलिस ने व्यापारियों को सख्त ‌हिदायत दी कि दुकान का सामान सड़क पर न रखे। ऐसा करने पर चालान की कार्यवाही के साथ ही सामान भी जब्त किया जाएगा। इसके साथ हनुमान चौक, माल रोड और मुख्य बाजार...

*सैंज गांव के प्रताप सिंह को भालू ने किया गम्भीर घायल, चिकित्सको हायर सेंटर किया रेफर*

चित्र
उत्तरकाशी।। भटवाड़ी के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया है। सैंज गांव निवासी प्रताप सिंह उम्र (64) सोमवार को अपने आंगन के आस पास घूम रहा था,तभी अचानक घात लगाए भालू ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भालू को भगा दिया। भालू के हमले में प्रताप सिंह के चेहरे पर गम्भीर छोटे आई हैं। गम्भीर रूप से प्रताप चिकित्सको ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। वन विभाग ने फौरी तौर पर उपचार के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है। भालू के हमले में गंभीर घायल हुआ सैंज गाँव प्रताप सिंह।

ऐलान: रात के रोशन का इंतजाम कर लो,विभागीय कर्मचारी जा रहे छुट्टी पर,,,,

देहरादून। उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। इसके लिए कर्मचारियों ने 31 दिसंबर से हड़ताल का दिन भी तय कर लिया है लिहाजा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले अब सरकार पर ऊर्जा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का जबर्दस्त दबाव है। प्रदेश में ऊर्जा कर्मचारी एक बार फिर आंदोलित दिखाई दे रहे हैं। इस बार कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए 31 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार को कर्मचारियों की तरफ से नोटिस भी दिया जा चुका है। बता दें कि पूर्व में राज्य सरकार से कई दौर की बातचीत इन कर्मचारियों ने की थी और हड़ताल भी स्थगित करते हुए सरकार के वायदों को मानते हुए जल्द फैसला किए जाने की उम्मीद जताई थी। लेकिन अब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं होने के कारण कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार को नोटिस दे दिया है। कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगे हैं जिसमें तीन महत्वपूर्ण मांगों में एसीपी का पूर्व की तरह लाभ दिए जाने, उपनल कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति और समान कार्य समान वेतन की मांग साथ ही...

Uttarakhand Police recruitment for 1521 Constables & 197 Inspectors to start soon

Recruitment in Uttarakhand Police will be started soon. The process of filling the vacant posts in Uttarakhand Police Department has been speed up. Vacancy in Uttarakhand Police will be filled soon. Since a long time, the recruitment in Uttarakhand Police is being in news. But no fixed dates had been released by...

पतंजलि की भावी योजनाएं किसान समृद्धि के लिएः रामदेव

हरिद्वार। आचार्य बालकृष्ण की अध्यक्षता में रविवार को एक ऑनलाइन-ऑफलाइन गोल मेज चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान के लगभग 150 वैज्ञानिकों के प्रयासों से भारतीय किसान तथा कृषि संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापक योजना तैयार की गई, जिसे नव हरित क्रांति-एन एग्रो विजन पुस्तक में संकलित किया गया है। इस संकलन के माध्यम से कृषि से जुड़ी बुनियादी समस्याओं के निस्तारण, कृषि को सरल बनाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए भावी योजनाओं पर विचार किया गया। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि की किसान समृद्धि के तहत भावी योजनाएं हैं। जैविक कृषि प्रशिक्षण से लेकर जैविक खाद, उच्च गुणवत्तायुक्त बीज व उर्वरक न्यून मूल्य पर किसानों को सुलभ कराए हैं। अब तकनीकि क्षेत्र में भी पतंजलि ने किसानों को सहायता करने के लिए आधुनिक एप डेवलप किए हैं जिनकी सहायता से भूमि की जीयो-मैपिंग, जीयो फैंसिंग तथा मौसम का पूर्वानुमान जैसी बुनियादी जानकारियां आसानी से सुलभ हो सकेंगी। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य किसानों की आय में अभिवृद्धि करना, कृषि संबंधी डिजीटल समाधान तथा सरकार की...

अनशन पर बैठे आंदोलनकारी को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल को पुलिस प्रशासन ने जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हिमालयन अस्पताल से प्रो बोनो एग्रीमेंट को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर डोईवाला अस्पताल परिसर में पिछले 26 दिन से आंदोलन चल रहा है। यूकेडी जिला अध्यक्ष डोभाल पिछले 9 दिन से अनशन पर बैठे थे। उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि मेडिकल जांच में उनकी हालत चिंताजनक पाए जाने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन फोर्स फीडिंग के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल मे भर्ती करा दिया है। मेडिकल जांच में पाया गया कि संजय डोभाल के पेशाब में कीटोन आने लग गए थे और पानी की कमी से उनके यूरिनरी ट्रैक मे इनफेक्शन भी हो गया था। इसके अलावा उनके यूरिन में ब्लड पार्टिकल भी पाए गए, जिसके चलते प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए और उन्हें आनन-फानन में देर शाम उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। यूकेडी क...

पौड़ी – चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति

स तपुली (पौडी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 18000 करोड रुपए की सहायता दी है। ऑल वेदर रोड बन कर तैयार हो रही है। 258 करोड रुपए का पैकेज टिहरी विस्थापितों को दिया गया है। उत्तर प्रदेश से हमें लगभग 400 करोड़ का लाभ मिला है। हमारी जो भी परिसंपत्तियों थी वह हमें प्राप्त हुई हैं। यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। उक्त बात रविवार को सतपुली स्थित कन्या विद्यालय परिसर में आयोजित कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम सब इस बीमारी की चिकित्सा से अनभिज्ञ थे। सैनिटाइजर, मास्क लगाकर और देह दूरी से अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान जो पीड़ित हो गए थे, जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था। उनके बीच जाकर कुछ लोगों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सेवा भाव की  बड़ी मिशाल पेश की है। ऐसे कोरोना वॉरियर का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की अनुभूति है। श्री महाराज ने कोर...

मुफ्त बिजली पर बीजेपी की घोषणा जुमला साबित हुई, खुद बिजली मंत्री ने मानी बातः कर्नल कोठियाल

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता कर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर उठाया सवाल उन्होंने कहा, हरक सिंह रावत एक तरफ कहते हैं कि मैंने 100 यूनिट फ्री बिजली का प्लान बनाया,यहां के लोगों  को इसकी  जरूरत है और कोरोना के बाद लोगों की  दिक्कतें बढ़ी है। वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कह रहे हमने प्रोजेक्ट बनाया था लेकिन केंद्र सरकार मंजूरी नहीं दे रहा है। हम हरक सिंह रावत से पूछना चाहते हैं मुफ्त बिजली पर फिर क्यों बीजेपी ने जनता को गुमराह किया। कर्नल कोठियाल ने कहा,हरक के बयानों के अनुसार, केंद्र इसलिए इसकी इजाजत नहीं दे रहा क्योंकि  यहां मुफ्त करके, बीजेपी को देश के अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी मुफ्त बिजली देनी पड़ेगी ।कुल मिला कर बीजेपी अपनी फ्री बिजली की घोषणा से बैक आउट कर गई और फ्री बिजली देने की इनकी घोषणा एक जुमला साबित हुई और बिजली को लेकर बीजेपी के बिजली मंत्री अपने मुफ्त बिजली के बयानों से पलट गए। इसके अलावा कर्नल कोठियाल ने चुनौती देते हुए कहा,सरकार एक भी ऐसा बिल दिखा दे जहां,...

अस्पताल के अनुबंध के खिलाफ यूकेडी ने मांगा समर्थन

देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर पिछले 26 दिन से आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल ने पहल करते हुए डोईवाला के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से आंदोलन के लिए समर्थन मांगा है। गौरतलब है कि संजय डोभाल पिछले 9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जल त्याग करने के बाद उनको काफी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो गई हैं।  उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र रावत सहित पूर्व कांग्रेस विधायक हीरा सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल सहित तमाम जिला तथा क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को भी पत्र लिखकर समर्थन मांगा जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अस्पताल का उच्चीकरण निरस्त करके और इसे हिमालयन अस्पताल के हाथों सौंपने में भले ही भाजपा-कांग्रेस ने गलतियां की हैं लेकिन उन्हें अब अपनी गलती को सुधारना चाहिए। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के फुरकान अहमद, किसान सभा के प्रदेश प्रवक्ता जाहिद अंजुम सहित भारतीय किसान यूनियन के विभिन्न गुट और लोक हितकारी परिषद आदि सामाजिक संस्थाएं पहले ही...

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया दो दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का उद्घाटन

दे हरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में शुरू हुई। दो दिवसीय चौंपियनशिप का उद्घाटन उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे, उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस फारूक, कार्यवाहक अध्यक्ष यूकेएसटीए रौनक जैन, आयोजन एवं महासचिव यूकेएसटीए जावेद खान, पूर्व वीसी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय आईपी सक्सेना, जीएम ली वानयॉन्ग, और जीएम ते जून सुंग की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए, खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा, यहां मौजूद सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं, जो की इस राष्ट्रीय स्तर की चौंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने और उदारतापूर्वक भाग लेने के लिए हमारे राज्य उत्तराखंड में आये हैं। यहाँ मौजूद खिलाड़ियों को इस चौंपियनशिप से अपना करियर उभारने और भविष्य में ताइक्वांडो चौंपियनशिप में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए वैश्विक स्तर पर देखना हम सभी के लिए एक सपना सच होने जैसा होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सीडीएस जनरल बिपिन राव...