लेखनी के क्षेत्र में चंबा निवासी विनोद डोभाल बिन्नी को "भारत माता अभिनन्दन" अवार्ड से सम्मानित

देहरादून (रंजु रावत) : टिहरी जिले के चंबा निवासी युवा कवि, लेखक विनोद डोभाल विन्नी को "भारत माता अभिनंदन" सम्मान से नवाजा गया ।उन्हें यह सम्मान भारत माता अभिनन्दन संगठन द्वारा उनकी अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं एवं समाज सुधार, उत्कृष्ट लेख,कविताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया है । उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों ,कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं के अलावा लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) के सुप्रसिद्ध लेखक गोविंद गुप्ता का (जिनके नाम काव्यकृति में 8 विश्वरिकार्ड दर्ज हैं) को धन्यवाद ज्ञापित किया है। और कहा कि उनके प्रोत्साहन से मेरी लेखनी को और अधिक शक्ति मिलेगी । संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम दास मित्तल, राष्ट्रीय सचिव मधु मित्तल, राष्ट्रीय प्रभारी ऋतू गर्ग एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ . प्रशांत गायकवाड़ द्वारा उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।