स्वच्छता की पोल खोलती बड़ाहाट पालिका के वार्ड नं0 9 के रास्ते में लगे गंदगी के अंबार की तसबीरें

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी)
बड़ाहाट पालिका के उत्तरकाशी नगर को स्वच्छ और साफ रखने के दावों की पोल वार्ड नं0 9 के विकास भवन जाने वाले शॉटकट(वैकल्पिक) मार्ग में पड़ी गंदगी को तस्बीरों में देकर लगया जा सकता है पालिका की कथनी और करनी में किंतना फर्क है।

आपको बतादें बड़ाहाट पालिका के वार्ड नं0 9 में पालिका के द्वारा रास्तों के शुरुआत में बड़े बड़े होल्डिंग लगे है जिसमें लिखा है नगर पालिका बड़ाहाट वार्ड नं0 9 में आपका स्वागत है। तथा होल्डिंग से बामुश्किल 50 मीटर की दूरी पर रास्ते में तथा रास्ते के किनारे गंदगी के अंबार लगे है। गंदगी इतनी की सड़न की दुरन्ध से आम राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। जो कि नगर स्वच्छता पर सवाल खड़े करता है। सड़क के नीचे गंदगी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो पालिका ने इस 
जगह पर डमिंग जॉन बना रखा होगा। वार्ड नं0 9 का यह मार्ग विकास भवन ,लदाड़ी जाने का वैकल्पिक और शॉटकट है। पैदल जाने वाले लोग अक्सर इसी मार्ग से गुजर कर जाते है। मार्ग में पड़ी गंदगी को देखकर अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि पालिका द्वारा बड़े बड़े होल्डिंग में लिखे स्वच्छता के व स्वागत के स्लोगन केवल होल्डिंग तक ही सीमित है। और वर्तमान समय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसका सीधा सम्वन्ध गंदगी से ही है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले लोग वायरस से कैसे सुरक्षित बच सकते है। इसका जवाब पालिका प्रशासन के पास है। फिलहाल आम लोग इस मार्ग से गंदगी के बीच ही गुजरने को मजबूर है। 
व्यापार मंडल अध्यक्ष जोशियाड़ा पारेश्वर सेमवाल ने भी माना कि वाकई जोशियाड़ा क्षेत्र में विकास भवन सहित कई जगहों पर गंदगी व्याप्त है। जबकि जिले का विकास भवन जहा पर पूरे जिले के विकास का खाका तैयार किया जाता है मुख्य विकास अधिकाररी सहित दर्जनों अधिकाररी यहां पर आते जाते है पर गंदगी को लेकर क्यो मौन है समझ से परे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार