ड्यूटी में कोताही बरतने पर एसपी पी0के0 राय ने बाजार चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मी लाईन हाजिर किए
(राजेश रतूड़ी)
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के एसपी पी0के0 राय ने 4 पुलिस कर्मियों को सही तरह से ड्यूटी न करने पर लाईन हाजिर कर उनके खिलाफ जाँच के आदेश दिए हैं।
पुलिस कप्तान नशा और नशे के कारोबारियों को लेकर काफी संजीदा दिख रहे हैं। जिस कारण अपने ही विभाग के लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।।पुलिस कप्तात उत्तरकाशी ने बाजार में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास होटल और दावों में खुलेआम ग्राहकों को शराब परोसते हुए देखा गया तो साहब का पारा सातवे आसमा पर चढ़ गया कप्तात साहब ने बाजार चौकी प्रभारी समेत 4 अन्य पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर इनके खिलाफ जाँच के आदेश दें दिए हैं।
और अन्य पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। एसपी उत्तरकाशी का कहना है कि उत्तरकाशी शहर में अवैध रूप से नशे के कारोबारीयों को बक्सा नही जाएगा शहर में होटल दावों में बिना लाइसेंसी शराब परोसे जाना पूर्णतया प्रतिवन्द किया जाएगा लापरवाही वरते जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें