मातली के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर आई0टी0बी0पी0 के खिलाफ मोर्चा खोला।

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : डुंडा प्रखंड के मातली गांव के ग्रामीणों ने 12 वी बाहिनी आई0टी0बी0पी0 के गेट पर इंटर कालेज एवं कपिल मुनि मन्दिर जाने के लिए अलग से रास्ते की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह और प्रदर्शन किया जिसमें गांव के महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभग किया।
ग्राम प्रधान मातली बबीता जोशी व गांव के 94 वर्षीय अम्बिका प्रसाद के नेतृत्व में आई0टी0बी0पी0 के गेट पर ग्रामीणों ने एक दिवसीय सत्याग्रह व प्रदर्शन कर  आई0टी0बी0पी के अधिकारियों से  परिसर के अंदर इंटर कालेज और गांव के इष्ट कपिल मुनि का मन्दिर जाने के लिए अलग रास्ते की मांग की है।

आपको बतादें आई0टी0बी0पी0 के गेट के अंदर जाने के लिए ग्रामीणों को पहचान स्वरूप आई0डी0 लेजानी पड़ती है जिस कारण इंटर कालेज में पड़ने वाले छात्र छात्राओं व मन्दिर में आनेजाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों। का सामना करना पड़ता है।

 गांव के लोग लम्बे समय से आई0टी0बी0पी0 के अधिकारियों से इंटर कालेज और मन्दिर जाने के लिए अलग रास्ते की मांग कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जब मातली के ग्रामीणों ने आई0टी0बी0पी0 को राष्ट्र हित में अपनी उपयोगी जमीन बेची थी तब सैना के तत्कालीन अधिकारियों से यह शर्त रखी गयी थी कि इंटर कालेज और मन्दिर आनेजाने वाले लोगों को रोका टोका न जाएगा किन्तु कुछ तक सब ठीक ठाक चलता रहा अब बात इस कदर बढ़ गयी है कि आई0टी0बी0पी0 के द्वारा गेट के अंदर आनेजाने वालो के लिए शक्ति व्रती जा रह है जिस कारण ग्रामीण न तो मन्दिर जा पा रहे हैं और न ही इंटर कालेज के बच्चे खैल मैदान का उपयोग कर पा रहे हैं। 

जिस कारण आज मातली गांव के ग्रामीण गांव की थाती पर एकत्रित हुए जहा से ढोल दमाऊ के साथ जुलूस लेकर आई0टी0बी0पी0 के गेट पर पहुंचे और धरना देकर सैना के अधिकारियों से कपिल मुनि मन्दिर व इंटर कालेज के लिए अलग रास्ता देने की मांग की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार