प्रदेश में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नौ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 172 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को पांच जिलों बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व देहरादून में दो और नैनीताल में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344364 हो गई है। इनमें से 330608 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7411 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने श्रीनगर एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए। पहले दिन 199 लोगों के सैंपल लिए गए। मंगलवार को भी सैंपल लिए जाएंगे। भारत में ओमिक्रॉन की दस्तक और तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। इसके तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स और शिक्षण संस्थानों में सैंपिलिंग की जा रही है। सोमवार को कीर्तिनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गढ़वाल विवि के चौरास परिसर के कंप्यूटर साइंस विभाग में आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमन सैनी ने बताया कि विवि में 199 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। 

The post प्रदेश में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले appeared first on Meru Raibar | Uttarakhand News | Uttarkashi News.



from All – Meru Raibar | Uttarakhand News | Uttarkashi News https://ift.tt/3lEMnqP

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार