उत्तरकाशी _ नदी मे अवैध खनन – एसडीएम ने लगाया 2 लाख 80 हजार 499 रुपए का अर्थदंड

तहसील डुंडा के ग्राम रनाड़ी में भागीरथी नदी तल में बिना अनुमति के अवैध पहुँच मार्ग बनाने व खनन हेतु जेसीबी मशीन उपयोग किये जाने के सम्बंध में खनन पट्टाधारक के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई है।  
  जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि अवैध खनन को लेकर पट्टाधारक के ऊपर 2 लाख 80 हजार 499 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। तथा अवैध पहुंच मार्ग का ध्वस्तीकरण किया गया है। भागीरथी नदी का प्रवाह अविरल रूप से हो रहा है। एक अन्य छापेमारी में चिन्यालीसौड़ में एक ट्रक को सीज किया गया है। तथा 39 हजार 930 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार