3 जनबरी से होगा 15 से 18 वर्ष के युवाओं का कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी : सीएमओ
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : सीएमओ उत्तरकाशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को आगामी 3 जनबरी से कोविड टीकाकरण
किया जाना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
सीएमओ डॉ सी0एस0 चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए आगामी वर्ष 3 जनबरी 2022 से 15 वर्ष से 18वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण किया जाना है। जिले के कुल 55 स्कूलों से स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आंकड़े प्राप्त किये जा चुके हैं। प्रथम चरण में जिन स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा है प्रथम चरण में इन स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा तथा जिन युवाओं की गिनती स्कूलों में नही आ पा रही है आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से उन सभी युवाओं का सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है द्वितीय चरण में इनका भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कोरोना वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को जो किसी विमारी से ग्रसित है उन्हें तीसरा डोज बूस्टर टीकाकरण किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें