भालू पकड़ने के लिए वन विभाग का सर्च अभियान जारी,ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात दिलाने को लेकर वन विभाग मुस्तेद : वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार
उत्तरकाशी {राजेश रतूड़ी) : जहा एकबार भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण भालू की दहशत से परेशान थे वही अब भालू वन विभाग के धरपकड़ दस्ते के सर्च अभियान के कारण दहशत में लगता है। विभाग के के द्वारा कई दिनों से भटवाड़ी क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भालुओ की धरपकड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज संजय कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा भालुओ को पकड़ने के लिए बाहर से विभिन्न प्रकार के उपकरणों सहित टीम बुलाई गई है तथा भालू धरपकड़ सर्च अभियान जारी है। वन विभाग की टीम रात और दिन भालुओं को पकड़ने के लिए गस्त कर रही है अभीतक भालू पकड़ने में सफलता तो नही मिली है किन्तु जिन गांवों में भालू की दहशत थी उस क्षेत्र में कही भी भालू नजर नही आ रहा है। भालू को काबू में करने के लिए वन कर्मियों के द्वारा बेहोशी के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में रखे हैं। व पकड़े जाने पर पिंजरे में कैद कर अन्यत्र ले जाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें