भटवाड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने अजय कोठियाल के समर्थन में रैली निकालकर ताकत का एहसास कराया,आप नेताओं के भाषणों में स्थानीय मुद्दे गौण नजर आए जो क्षेत्रीय लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा।
भटवाड़ी (राजेश रतूड़ी) : आम आदमी पार्टी के गंगोत्री विधानसभा प्रत्यशी अजय कोठियाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में रैली निकाल कर रामलीला मैदान मे एक जन सभा की गयी जिसमे आप कार्यकर्ताओं ने भटवाड़ी क्षेत्र में अपनी ताकत का एहसास करवाया।
आप कार्यकर्ता भटवाड़ी शुरू होते ही रैली में झंडों व बैनरों को लेकर नजर आए रैली भटवाड़ी बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में जनसभा में तब्दील हुई।
जन सभा में आप कार्यकर्ताओं ने अपने भाषणों में विधानसभा की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये सरकार बनने पर डाले जाने का वायदा भी किया,बिजली फिरि देने की बात कही। आप कार्यकर्ताओं ने युवाओं की भारी भीड़ भी इकट्ठी की तथा भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर काफी कटाक्ष भी किये किन्तु आप नेता अजय कोठियाल के भाषणों में स्थानीय मुद्दों की बात गौण नजर आई। जो कि सभा के बाद बाजार में क्षेत्रीय लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा। अब देखना यह होगा कि आप नेता अजय कोठियाल की इस रैली से गंगा घाटी में कितनी पैठ बन पाती है फिलहाल आम आदमी पार्टी ने मुख्यालय में भारी भीड़ इकठी कर क्षेत्र में काम कर रही राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को आप के होने का एहसास करा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें