*सैंज गांव के प्रताप सिंह को भालू ने किया गम्भीर घायल, चिकित्सको हायर सेंटर किया रेफर*

उत्तरकाशी।।
भटवाड़ी के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया है।
सैंज गांव निवासी प्रताप सिंह उम्र (64) सोमवार को अपने आंगन के आस पास घूम रहा था,तभी अचानक घात लगाए भालू ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भालू को भगा दिया। भालू के हमले में प्रताप सिंह के चेहरे पर गम्भीर छोटे आई हैं। गम्भीर रूप से प्रताप चिकित्सको ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। वन विभाग ने फौरी तौर पर उपचार के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

भालू के हमले में गंभीर घायल हुआ सैंज गाँव प्रताप सिंह।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार