*शहर की आंतरिक सड़कों पर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, वैधानिक कार्यवाही की दी चेतावनी*

अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सजा देते हैं सड़कों पर,बनती है जाम की समस्या
उत्तरकाशी।
शहर की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। सोमवार को पुलिस ने भैरव चौक क्षेत्र अभियान चला कर दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामान को हटवाया। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर वैधानिक कार्यवाही चेतावनी दी है।
जनपद मुख्यालय में शहर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जिसका कारण सड़कों पर अतिक्रमण है। अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सड़कों पर सजा देते हैं। जिससे सड़कों पर जाम की ‌स्थिति बन जाती है। लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही क‌रती है। जिससे शहर में अव्यवस्थाएं हावी हो रही हैंं। सोमवार को नव नियुक्त एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर के व्यस्ततम बाजार भैरव चौक में अभियान चलाया। जिसके तहत सड़क पर रखे गए सामान को हटवाया गया। पुलिस ने व्यापारियों को सख्त ‌हिदायत दी कि दुकान का सामान सड़क पर न रखे। ऐसा करने पर चालान की कार्यवाही के साथ ही सामान भी जब्त किया जाएगा। इसके साथ हनुमान चौक, माल रोड और मुख्य बाजार की सड़कें भी बदरंग है,यहाँ भी हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।
एसपी प्रदीप राय ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरस्त रखना पुलिस की प्राथमिकता है। समय-समय पर इसके लिए अभियान चलाए जाते रहेंगे।

भैरव चौक क्षेत्र में सड़कों से अतिक्रमण हटाती पुलिस।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार