अवैध रेता बजरी लेजाते मनेरी पुलिस ने किया वाहन सीज
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : मनेरी पुुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने चेकिंग के दौरान गंगोरी के पास से अवैध रेता और बजरी लेजाते वाहन uk-10ca 8181 को पकड़ कर वाहन को सीज किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि वाहन में रेत,बजरी उत्तरकाशी मनेरा से मनेरी के लिए लाया जा रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें