भाजपा कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर सौंपी जिमेदारियां
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आनेवाली 6 जनबरी 2022 को 18 दिसम्बर को हरिद्वार में शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर विभिन्न दायित्व सौंपे गए। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मख्लोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उन्हों बताया कि पार्टी के ज्ञानसू स्थित कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को नए वर्ष 6 जनबरी को विजय संकल्प यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न नगरों से होते हुए उत्तरकाशी पहुँचेगी जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री होंगे स्वागत आयोजन ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता व सयोजक हरीश डंगवाल होंगे।
अवसर पर जीला अध्यक्ष रमेश चौहान,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी परितोष बंगवाल जी, सतेंद्र राणा, सूरतराम नौटियाल, स्वराज विद्वान,पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल भट्ट, रामसुंदर नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार, जगत सिंह चौहान,विस्तारक जयबीर रावत, सुधा गुप्ता, ललिता चौहान, उषा भट्ट, चंद्रा नेगी, लोकेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें