गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को 3.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान शामिल रहे।
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें कुल चार लोग सवार थे एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना तथा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं । घटना स्थल के लिए थाना हर्षिल से पुलिस टीम तथा चौकी भटवाड़ी से एसडीआरएफ टीम रवाना की गई है।
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास बस संख्या. Uk06PA1218 यात्रियों से भरी बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमे उक्त बस वाहन में दिल्ली/महाराष्ट्र/हल्द्वानी के यात्री सवार बताये जा रहे हैं। उक्त बस सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरी है। जिसमे 27 यात्री सवार थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है सामान्य घायल 9 लोगो को एम्बुलेंस के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी लाया गया है तथा गम्भीए रूप से घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य मे एस0डी0आर0एफ0/पुलिस/एन0डी0आर0एफ0 आदि ने सहयोग किया है।
बहुत ही दुखद घटना
जवाब देंहटाएंVery sad
जवाब देंहटाएं