उत्तरकाशी:


उत्तरकाशी :जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन के लिए रिजर्व सहित कुल 16 जोनल मजिस्ट्रेट व 137 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 13 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि 3 जोनल व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।
     नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

मतदेय स्थलों में स्थापित सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे- विद्युत, शौचालय, पेयजल, रैम्प, प्रवेश एवं निकासी द्वार तथा दूरसंचार कनेक्टिविटी, वरनेवल व क्रिटिकल बूथ से सम्बन्धित सभी विन्दुओं की सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बंधित आरओ को उपलब्ध कराने की बारीकी से जानकारी प्रदान की गई।

        इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उनका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का स्थलीय निरक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को देखेंगे तथा सम्बंधित आरओ को अवगत कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जानी है इस हेतु अभी से अपनी तैयारी रखना सुनिश्चित करें।

निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था की है। इस हेतु पुख्ता तैयारी सुनिश्चित की जाय।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को वाटसएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय से हो सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार