उत्तरकाशी ; भालू ने बुरी तरह से नोच लिया – हायर सेंटर रैफर

बढ़ती ठंड के साथ जंगली जानवरो का भी खौफ बढ़ता जा रहा है | जानवरो मे मीटिंग टाइम होने के कारण आजकल भालू आक्रामक हो गए है और आबादी के आसपास घूमते नजर आ रहे है,  ऐसे मे जरा सी हलचल पर इन्सानो पर हमला करने लगे है | मंगलवार को पुलिस आपदा कंट्रोल पर सूचना मिली कि सांय करीब  6:30 बजे तहसील डुण्डा के अंतर्गत ग्राम ओल्या से अपनी छानी बल्ला जाते समय अचानक भालू ने हमला कर प्रदीप भट्ट उम्र लगभग 24 वर्ष को बुरी तरह गंभीर घायल किया गया,  जिसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया जिसे चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर दून हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर किया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

घायल की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार