प्रसिद्ध कथा वक्ता शांति भाई "मानस प्रेमी" हुए पंच तत्व में विलीन
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : उत्तरकाशी के प्रसिद्ध वक्ता ,शांति कुटीर के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता शांति भाई 'मानस प्रेमी' का हार्ट अटैक से देहांत हो गया है। उनके निधन से इनके अनुयााायियों में शौक की लहर व्याप्त है।
बतादें उत्तरकाशी जिले के मांडों गांव के शांति भाई का देहरादून में किसी निजी अनुष्ठान में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी इनके पार्थिक शरीर को इनके पैतृक गांव मांडों लया गया। इनकी शव यात्रा में उत्तरकाशी जिले के हजारों लोगों ने इन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। स्व0 शांति भाई अत्यंत मृधुभाधि और सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे इसी कारण इन्हें लोग उत्तरकाशी जिले में ही नही अपितु अन्य जिलों व प्रदेशों में कथा करने का मौका मिला है। इन्होंने अपने जीवन हजारों जगहों पर कथा कर लोगों को सदमार्ग पर चलने की सीख दी है। इनके निधन से उत्तरकाशी जिले के आध्यात्म जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।
पूज्य भाई जी को विनम्र श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएंBhaut dukhad
जवाब देंहटाएंबहुत ही दुख हुआ यह सुनकर कि हमारे मानस प्रेमी परम पूज्य गुरुदेव शांति प्रसाद व्यास जी हमारे बीच अब नहीं रहे मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं ओम शांति शांति शांति शांति ही
जवाब देंहटाएंOm Shanti Om
जवाब देंहटाएं