*पौराणिक माघ मेले का इसबार होगा भव्य आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर शुरू होगा मेला*
रामलीला मैदान में ही आयोजित होगा मेला,जिला पंचायत पालिका को देगा 29 लाख रुपये
उत्तरकाशी।
जनपद के लोगो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, पौराणिक माघ मेले के आयोजन को लेकर बना संशय हट गया है। माघ मेला रामलीला मैदान में जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी की पहचान है। माघ मेले के भव्य आयोजन के लिए कोई धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि माघ मेले की रूपरेखा हमेशा कंड़ार देवता व हरि महाराज का ढोल करता है।
जिला पंचायत सभागार में माघ मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में मेले के भव्य आयोजन पर सहमति बनी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि कोरोना के चलते दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार मेला 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। बैठक में पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका ने मांगे 29 लाख माघ मेला हर वर्ष रामलीला मैदान में आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मेला स्थल को लेकर संशय बना हुआ था। पालिका की ओर से रामलीला मैदान में लाखों की लागत से घास लगाई गई है। मेले के आयोजन से घास नष्ट होने की आशंका थी। पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि माघ मेला रामलीला मैदान में ही आयोजित किया जाएगा। मैदान के रख रखाव व सफाई के लिए जिला पंचायत से 29 लाख मांगे गए हैं। इस पर जिला पंचायत ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें