महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से उधमिता कौशल विकास के अंतर्गत दिया दस दिवसीय प्रशिक्षण
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ब्रम्हखाल के गैवला में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से 10 दिवसीय स्वरोजगार परिशिक्षण दिया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की 35 महिलाओं सदस्यों ने प्रतिभग किया।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अचार,चटनी,जाम,पापड़,मसाला बनाने का प्रशिक्षण प्रभारी सामुदायिक फल सरक्षण केन्द्र भटवाड़ी ललित मिनान द्वारा दिया गया। फल सरक्षण प्रभारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अचार,पापड़,जाम,चटनी और मसाले बंनाने की बारीकियों से रूबरू करवाया वही संस्थान के समन्वयक जगत सिंह राणा ने उद्यमिता कौशल विकास के अंतर्गत मार्केट सर्वे,मूल्य निर्धारण जैसी जानकारी उप्लवद करवाई ताकि महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के पश्चावा किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े और आत्म निर्भर बन सके।
प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में शकुंतला,रमिता,योगिता,अनुपमा,प्रीति,सोभा,पूनम ,इंदु आदि शामिल रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें