संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने दिव्यांग जनों के लिए आयोजित किया मैत्री क्रिकेट मैच

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी में फिजिकल चेलेंज युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन उत्तरकाशी की और से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह जानकारी दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्यकर्ता धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की और से मनेरा स्टेडियम में  जिले के दिव्याग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्यों से एक दिवसीय मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न प्रकृति के दिव्यांग जनो ने प्रतिभग किया। जिसमें जिले में दिव्यांग जनों की दो टीम A और B  के बीच खेला गया  A टीम के कप्तात धर्मेंद्र विश्वकर्मा b टीम के कप्तान तुस्सर रमोला के बीच टॉस हुआ टॉस जीतकर b टीम के कप्तान तुसार रमोला ने पहले बल्लेबाजी कर a टीम के आगे 187 रन का लक्ष्य रखा जिसमे लक्ष्य का पीछा करते हुए b टीम ने  केवल 120 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी  और 76 रनों से b टीम विजयी रही। फिजिकल चेलेंज एशोसिएशन के अध्यक्ष जगेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,सी0डी0ओ गोरब कुमार व एस0डी0एम0 बड़कोट शालिनी का धन्यवाद...

एन0.आई.वी.एच कर्मचारी महासंघ की नवीन कार्यकारणी का गठन निर्विरोध सम्पन्न

चित्र
    रंजु रावत देहरादून :   राजपुर रोड़ स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में कर्मचारी महासंघ का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। राजपुर रोड स्थित संघ कार्यालय में  एन0आई0वी0एच0 कर्मचारी महासंघ कार्यालय में कार्यकारणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जगदीश चन्द्र कुकरेती,उपाध्यक्ष एफ0सी0 विन्जोला,महामंत्री मदन सिंह सैनी,मंत्री सी0पी0 लखेड़ा,सयुक्त मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौर व हिमांशु थापा,संगठन मंत्री हरि नारायण माली व बीना सिंह,कार्यालय मंत्री नवीन कुमार नाथ,प्रचार मंत्री आमोद सिंह,ऑडिटर सत्येंद्र कुमार शर्मा,सदस्य देवी प्रसाद यादव,राजीव कपूर,रणवीर सिंह,पूनम त्यागी को आपसी सहमति से निर्विरोध चुना गया। चुने हुए सभी सदस्यों ने एन0आई0वी0एच0 के सभी कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित करने के लिए वचनबद्धता  दोहराई।

उत्तरकाशी की तीनों विधानसभाओं में अंतिम दिन कुल 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को विभिन्न दलों के द्वारा 10  नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पुरोला विधानसभा  पुरोला विधान सभा सीट के लिए बसपा की उजला देवी , सपा के चैन सिंह व राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी के राम प्रसाद ने नामांकन नामांकन पत्र दाखिल किया।  यमुनोत्री विधानसभा   यमुनोत्री विधान सभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के दीपक बिजलवाण ने नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात मीडिया कर्मियों से बात कर बताया कि उनका सबसे पहले गरीब को आर्थिक रूप से कैसे मजबूत किया जाय उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे दी जा सके तथा अंतिम छोर पर जो व्यक्ति खड़ा हो उसकी बात को कैसे पटल पर रखा जाय इसके लिए संघर्ष करेंगे उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाया उनका कहना है कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के साथ किया गया छलावा आज बेरोजगारी का आलम है।उनका कहना है कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है।उन्होंने कहा भाजपा ने 5 साल तक वीणा विजन के सरकार चलाई है अब उसको उखाड़ फैकने का समय आ गया है। जिसके लिए उत्तराखंड और यमुनोत्र...

हर्षिल के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 लोग सवार

चित्र
उत्तरकाशी हर्षिल के पास सफारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जिसमें पाँच लोग सवार बताए जा रहे हैं 108 सेवा भटवाड़ी से राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना

गंगोत्री,यमुनोत्री व पुरोला विधानसभाओं से ठोकी प्रत्याशियों ने चुनावी ताल, जीत को लेकर सभी अस्वस्थ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार को विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। गंगोत्री विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत उनियाल गंगोत्री विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत उनियाल ने विधायक पद के लिए नामांकन करवाया नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बात कर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लगातार गंगोत्री विधानसभा में लोगो के हर मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है अब देखना है कि लोग मुझे किंतना सहयोग देते हैमेरे द्वारा युवाओं को रोजगार महिलाओं के स्थानीय उत्पादों को मार्केट दिलाने का काम करूंगा विधायक बनने के बाद अपनी पेंशन जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके द्वारा नियमों को जेब में लेकर चल। रहे हैं। जब से आचार सहिता लगी है सभी ने इसका उलंघन किया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्टाम्प पेपर में गंगोत्री विधानसभा की जनता को लेकर मुद्दे लिखे है जीतने पर यदि मेरे द्वारा इन मुद्दों को पूरा नही किया जाता है तो विधानसभा का कोई भी व्यक्ति मुझे कोर्ट में घसीट सकता है शायद ही 2क़...

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी    :  जिले की सभी  तहसीलों में 73 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तरकाशी  पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर डीएम मयूर दीक्षित ने  राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर पेरड की सलामी ली ।  कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन देश में हमारा संविधान लागू हुआ था व हमने समानता, न्याय और भाईचारे के प्रति संकल्प लिया था। पिछले दो वर्षों से हमारा देश कोविड- 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। उसके बाद भी हम महामारी से लड़ते हुए एक दूसरे की सहायता करते हुए आगे बढ़ रहे है। महामारी से जूझने में स्वास्थ्य कार्मियों एवं सभी फ्रन्ट लाईन वर्कर के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है जनपद के सभी मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। परेड़ में जिला पुलिस,पीएसी, महिला प्लाटून, होमगार्ड व एन0सी0सी0 की द...

उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में 5 प्रत्याशियों ने किया विधायक पद के लिए अपना नामांकन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने विधायक पद के लिए अपनी अपनी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष 5 नामांकन हुए। यमुनोत्री विधानसभा यमुनोत्री सीट पर भाजपा प्रत्याशी केदार रावत ने अपना नामांक किया नामांकन के पश्चात मीडिया कर्मियों से बात कर अपनी जीत को पक्का बताया। उन्होंने अपनी पाँच प्राथमिकताये गिनाई उनमें से 23 करोड़ की रेलवे लाइन की स्वीकृति दिलाकर धरातल पर करवाऊंगा। मेडिकल कॉलेज का स्थापित करना,स्थानीय लोगों के लिए जल,जंगल,जमीन पर संसाधनों को तलाशना,स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाना,पर्यटन कृषि और बागवानी के क्षेत्र में आधारित उद्योगोँ की स्थापना करना,डिग्री कॉलेजों का उच्चीकरण कर प्रोफेशनल कोर्स को खोलने का प्रयाश करूंगा। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के लिए जो प्रत्याशी गांव गांव घूम कर वोट मांग रहा था ऐसे व्यक्ति को टिकट न देकर बल्कि पैराशूट प्रत्याशी जो इस विधानसभा का भी नही हैऔर सबको पता है कांग्रेस का प्रत्याशी किस तरह के आचरण का व्यक्ति है जिससे कांग्रेस पार्टी का गलत संदेश यमुनोत्...

डीएम मयूर दीक्षित ने मतदाता दिवस पर दिव्यांग व 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को किया जागरूक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी 25 जनवरी  : उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस  मनाया गया।  मतदाता दिवस कार्यक्रम का विषय "सुगम इलेक्शन" थी जिसका उद्देश्य समाज के ऐसे व्यक्ति जो बूथ तक पहुंचने में कठिनाई महसूरा करते हो उनको विशेष सुविधा प्रदान कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जनपद के दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से ऑनलाइन जुड़कर वर्चुअल संवाद किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में दिव्यांग मत दाताओं , 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं कोविड -19 पॉजिटिव मतदाताओं आदि हेतु पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला प्रशासन की जनपद के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने से सम्बन्धित बूथ पर जाकर ही मतदान करें किन्तु जो दिव्यांग या ब...

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया गंगोत्री विधानसभा के लिए विधायक पद के लिए अपना नामांकन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  कांग्रेस पार्टी के गंगोत्री विधानसभा प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने सोमवार को विधानसभा 2022 के लिए  विधायक पद के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान के समक्ष जमा कर दिया है। तथा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आस्वस्थ्य है। नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जो वर्तमान डबल इंजन की सरकार के द्वारा कांग्रेस कार्यकाल के अधूरे एतिहासिक कामों को छोड़ा गया है उन्हें पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के द्वारा गंगोत्री विधानसभा में बेहतर शिक्षा को लेकर मॉडल स्कूलों की स्थापना की जाएगी बोन गांव में हमारी सरकार के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया था उसे पुनर्जीवित करने का काम करेंगे, यहां पर नसिंग कॉलेज,पैरामेडिकल कॉलेज खोंले जाएंगे, पर्यटन को लेकर विकास किया जाएगा। रोजगार,स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए डबल इंजन की सरकार फेल हो गयी है हमारी सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी,गंगा स्वच्छता को लेकर उन्होंने कहा कि गंगा में बह रहे गंदे नालों का ट्रीटमेंट किया...

संजय डोभाल यमुनोत्री विधानसभा से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

चित्र
उत्तरकाशी :  यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा दीपक बिजल्वाण को विधायक प्रत्याशी बनाएस जाने पर नाराज टिकट के दाबेदार संजय डोभाल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बतादे संजय डोभाल 2017 विधानसभा में चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे 2022 में भी उनकी टिकट की प्रबल दाबेदारी मानी जा रही थी हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए दीपक बिजल्वाण को टिकट देकर यमुनोत्री विधानसभा में राजनीतिक उथल पुथल मच गया है। संजय डोभाल ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर टिकट वितरण में भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैने यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में एक एक कार्यक्रर्ता को जोड़ा है। अब चुनाव जीताकर ही यमुनोत्री विधानसभा की जनता कांग्रेस पार्टी को जवाब देगी।

गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी कस्वे के विकास को लेकर सुलगते सवाल बने यक्ष प्रश्न

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  उत्तराखण्ड प्रदेश बनाने की मांग उत्तराखंड की जनता ने इसलिए की थी कि पहाड़ी जिलों और कस्वों का विकास हो सके किन्तु उत्तराखंड को बने हुए दो दशक बीत जाने पर भी यहां के छोटे  छोटे कस्वों की स्थिति आज भी बदहाल है। जिसकी बानगी गंगोत्री विधानसभा में पड़ने वाले तहसील मुख्यालय भटवाड़ी कस्वे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। भटवाड़ी कस्बा जो कभी गुलजार हुआ करता था वर्तमान समय में शासन और प्रशासन की उपेक्षाओं के चलते बदहाली के आंसू बहा रहा है। गंगोत्री विधानसभा में दो दशक में दो बार कांग्रेस और दो बार भाजपा के विधायक यहां से चुनकर गए है। किंतु किसी ने भटवाड़ी कस्वे को बसाने की पहल नही की है। इतना जरूर है हर चुनाव में भटवाड़ी कस्वे के विकास को लेकर नेताओं ने राजनीतिक मुद्दा जरूर बनाया है। भटवाड़ी कस्वे को स्वास्थ्य की दृष्टि से पी0एच0सी0 को सी0एच0सी0 उच्चीकरण की दरकार है क्यो कि यह क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील और गनोत्री धाम यात्रा सीजन का मुख्य पड़ाव होने के बावजूद भी सी0एच0सी0 के उच्चीकरण  को लेकर कोई पहल नही हुई है। वर्ष 2010...

25 जनबरी को करेंगे पवन नौटियाल गंगोत्री विधानसभा के लिए विधायक पद का नामांकन

चित्र
उत्तरकाशी :  भाजपा में बगावती सुर मुखर होने शुरू हो गए हैं। धनारी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी में टिकट के दाबेदार पवन नौटियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। दूरभाष से बात कर पवन नौटियाल ने बताया कि उनके द्वारा लम्बे समय से गंगोत्री विधानसभा में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चुनाव की तैयारी की जा रही थी। किन्तु भाजपा ने टिकट न  देकर पुराने कर्मठ कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ा है जिसको लेकर अब उन्होंने  निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनबरी को वो गंगोत्री विधानसभा सीट के विधायक प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन करेंगे। बतादे दें पवन नौटियाल लम्बे समय से भाजपा में सक्रिय कार्यक्रर्ता के रूप में काम कर रहे हैं तथा गंगोत्री विधानसभा के युवाओं के लिए उच्च  शिक्षा के लिए सतत प्रयास करते आये हैं तथा धनारी पट्टी व गंगोत्री विधानसभा के युवाओं में अपनी खासी पकड़ रखते है। 

नाल्डकठुड पट्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर जोशी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा

चित्र
उत्तरकाशी :  नाल्डकठुड क्षेत्र सौरा,सारी,सल्लू,स्यावा के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर जोशी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को जीत दर्ज करने को लेकर स्कल्प लिय्या। उत्तरकाशी पार्टी कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरा, सारी,सल्लू,स्यावा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता लेकर सभी क्षेत्र वासियों से हाथ को मजबूत कर भाई विजयपाल सजवाण की गंगोत्री विधानसभा से जिताकर तीसरी बार हैट्रिक बनाकर विधानसभा में भेजे ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा बह सके। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अरविंद कंसवाल, पवन रतूड़ी, नवीन कुड़ियाल,हर्ष लाल के अलावा सिधेश्वर भट्ट के साथ अनेक कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में जिले के तीनों विधानसभा में मतदाताओं को जागरूक किये जाने के उद्दश्यों को लेकर मतदान जागरूकता दल को  पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने व कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l  उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत शिक्षकों द्वारा जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है l  उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों  में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है  l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l आइये इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l ...

भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उलंघन पर एफ0आई0आर0 दर्ज

चित्र
उत्तरकाशी :   गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को   अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के बीच जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया गया जबकि जनपद क्षेतान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है!

पुरोला शून्य,यमुनोत्री 4 तथा गंगोत्री विधानसभा के लिए 14 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  शुक्रवार   को पहले ही दिन उत्तरकाशी जिले  के विधानसभा क्षेत्र पुरोला , यमुनोत्री एवं गंगोत्री के रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार  पुरोला सीट के लिए शुक्रवार को कोई भी नामांकन पत्र विक्रय हुआ,  यमुनोत्री विधानसभा के लिए 04 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ एवं गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए 14 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ है । 

1 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंजियाली तिराहा क्रेशर के पास से जय सिंह व जितेंद्र को वाहन संख्या up 16af 4447 हुंडई कार से 1 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुरोला थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि ये दोनों व्यक्ति सेलाकुई में रहते है और पुरोला क्षेत्र से नशे का अवैध कारोबार को चलाते हैं। पुलिस कप्तान पीके रॉय ने पूरी टीम को 5 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है। धरपकड़ में 01- श्री अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला  कुंवर सिंह, मनोज सिंह, ओसाफ खान, सुनील राणा, अजय दत्त, सुनील जयाड़ा , अनिल तोमर आमिल रहे।

बाल विज्ञान कांग्रेस के उत्तरकाशी जिले के 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तर पर

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :   29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपदीय आयोजन हुआ जिसको  राष्ट्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद  द्वारा राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में  वर्चुअल मोड में आयोजित  किया गया। कार्यक्रम में जनपद के मोरी, पुरोला, नौगॉव, चिन्यालीसौड़, डुंडा एवं भटवाडी विकासखण्ड से चयनित 28 बाल वैज्ञानिक समूहों के 55छात्रों ने अपने अपने रिसर्च  प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये।  कार्यक्रम के आयोजक मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार  इस वर्ष के लिये मुख्य विषय- "सतत जीवन के लिए विज्ञान" के अंतर्गत उप विषय-  सतत जीवन हेतु पारितंत्र, सतत जीवन हेतु उपयुक्त प्रौद्योगिकी, सतत जीवन हेतु अभिकल्पना विकास मॉडलिंग एवं योजना, सतत जीवन हेतु सामाजिक नवाचार, सतत जीवन हेतु  पारम्परिक ज्ञान प्रणाली, के अंतर्गत जैविक ईंधन के कुशल उपयोग, कूड़ा निस्तारण समस्या, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं बीमारियों की रोकथाम ,पारम्परिक वाद्य यंत्रों की महत्ता, वनों में मानवीय हस्तक्षेप द्वारा वन्य जीवो के जीवन तंत्र में प्...