उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने दिव्यांग जनों के लिए आयोजित किया मैत्री क्रिकेट मैच

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में फिजिकल चेलेंज युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन उत्तरकाशी की और से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह जानकारी दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्यकर्ता धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की और से मनेरा स्टेडियम में जिले के दिव्याग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्यों से एक दिवसीय मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न प्रकृति के दिव्यांग जनो ने प्रतिभग किया। जिसमें जिले में दिव्यांग जनों की दो टीम A और B के बीच खेला गया A टीम के कप्तात धर्मेंद्र विश्वकर्मा b टीम के कप्तान तुस्सर रमोला के बीच टॉस हुआ टॉस जीतकर b टीम के कप्तान तुसार रमोला ने पहले बल्लेबाजी कर a टीम के आगे 187 रन का लक्ष्य रखा जिसमे लक्ष्य का पीछा करते हुए b टीम ने केवल 120 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी और 76 रनों से b टीम विजयी रही। फिजिकल चेलेंज एशोसिएशन के अध्यक्ष जगेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,सी0डी0ओ गोरब कुमार व एस0डी0एम0 बड़कोट शालिनी का धन्यवाद...