1 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंजियाली तिराहा क्रेशर के पास से जय सिंह व जितेंद्र को वाहन संख्या up 16af 4447 हुंडई कार से 1 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुरोला थाने में एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि ये दोनों व्यक्ति सेलाकुई में रहते है और पुरोला क्षेत्र से नशे का अवैध कारोबार को चलाते हैं।
पुलिस कप्तान पीके रॉय ने पूरी टीम को 5 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।
धरपकड़ में 01- श्री अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला  कुंवर सिंह, मनोज सिंह, ओसाफ खान, सुनील राणा, अजय दत्त, सुनील जयाड़ा , अनिल तोमर आमिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार