बाल विज्ञान कांग्रेस के उत्तरकाशी जिले के 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तर पर
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपदीय आयोजन हुआ जिसको
राष्ट्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के मोरी, पुरोला, नौगॉव, चिन्यालीसौड़, डुंडा एवं भटवाडी विकासखण्ड से चयनित 28 बाल वैज्ञानिक समूहों के 55छात्रों ने अपने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के आयोजक मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष के लिये मुख्य विषय- "सतत जीवन के लिए विज्ञान" के अंतर्गत उप विषय- सतत जीवन हेतु पारितंत्र, सतत जीवन हेतु उपयुक्त प्रौद्योगिकी, सतत जीवन हेतु अभिकल्पना विकास मॉडलिंग एवं योजना, सतत जीवन हेतु सामाजिक नवाचार, सतत जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्रणाली, के अंतर्गत जैविक ईंधन के कुशल उपयोग, कूड़ा निस्तारण समस्या, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं बीमारियों की रोकथाम ,पारम्परिक वाद्य यंत्रों की महत्ता, वनों में मानवीय हस्तक्षेप द्वारा वन्य जीवो के जीवन तंत्र में प्रभाव और वन्य जीवो द्वारा मानवीय आवासीय क्षेत्रो में हस्तक्षेप , जैविक कृषि की महत्व आदि विषय पर बाल वैज्ञानिक छात्रों द्वारा अपने व्याख्यान एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक डॉ एस एस मेहरा प्राचार्य पिट्स बीएड कॉलज उत्तरकाशी, डॉ एम पी एस परमार असि प्रोफेसर पी जी कॉलेज उत्तरकाशी एवं डॉ एस पी नौटियाल ने 11श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को राज्य स्तर हेतु चयन किया। जिनमें
अंकुश नौटियाल विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, अमन कुमार रा ई का वर्नीगाड़, अनूप थपलियाल रा कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, प्रतीक्ष बिरजा इ का चिन्यालीसौड़, रोहन कुमार रा इ का मोरी, कु मीरा अवस्थी विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, सामीर साह रा इ का डुंडा, कु चंद्रप्रिया नेगी रा बा इ का उत्तरकाशी, अभिषेक रा इ का वर्नीगाड़, कु दिया जूनियर हाईस्कूल पुजेली,
कु अंशिका जूनियर हाईस्कूल चंदेली का राज्य हेतु चयन हुआ।
जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार ने राज्य स्तर में प्रतिभागियो को बताया कि 25 जनवरी को उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद( युकॉस्ट) विज्ञान धाम देहरादून के द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा ने शिक्षकों और बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर पर चयन के लिए शुभकामनाएं दी तथा राज्य स्तर पर भी स्थान पाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें